Wednesday, March 12, 2025
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadबंद बैंक का चेक देकर की 11.32 लाख रुपए की स्टेशनरी खरीद...

बंद बैंक का चेक देकर की 11.32 लाख रुपए की स्टेशनरी खरीद की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

Google News
Google News

- Advertisement -

थाना सदर बल्लभगढ़ प्रभारी बसंत कुमार की टीम पुलिस चौकी आईएमटी ने स्टेशनरी का सामान खरीद कर फर्जी चेक देकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शानू कुमार मूल रुप से बिहार का तथा वर्तमान में दिल्ली जैतपुर में रह रहा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस चौकी आईएमटी में एक शिकायत प्राप्त हुई कि आरोपी ने शिकायतकर्ता शैलेंद्र से व्हाट्सएप के माध्यम से चेट व कॉल कर चेक से पेमेन्ट देने के नाम पर 11.32 लाख रुपए का सामान खरीदा था जिसके लिए आरोपी ने एक चेक दिया था। जिसको शिकायतकर्ता ने कैश कराया तो चेक में जो खाता था वह बन्द हो चुका था। जिसकी शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस चौकी आईएमटी इंचार्ज सुनिल ने एक टीम सब इंस्पेक्टर अशोक, एएसआई समय सिंह, मुख्य सिपाही परमबीर व सिपाही अकित की टीम नियुक्त की। पुलिस टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी को जैतपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान 8 लाख रुपए नगद व 70 बॉक्स ए-4 साइज पेपर बरामद किए गए है। आरोपी से पूछताछ में सामन आया कि आरोपी ने यह फ्रॉड का काम जून 2023 से शुरू किया है। आरोपी नेट पर स्टेशनरी की दुकान सर्च करके फोन नम्बर निकाल लेता था और फिर व्हाट्सएप के माध्यम से चेट व कॉल कर चेक से पेमेन्ट देने के लिए चेक के माध्यम से देने के लिए कहता था। जो भी दुकानदार सामान देने के लिए कहता था उससे स्टेशनरी का सामान लेकर फर्जी चेक दे देता था। आरोपी ने अपने नाम का एक जीएसटी नम्बर ले रखा था। 6 महीने तक सरकार को कोई टैक्स नही देने के कारण जीएसटी नम्बर कैंसल हो गया था। जिस कैंसल जीएसटी नम्बर पर अनुराग इंटरप्राइजेज के नाम से कॉरपोरेशन व आईसीआईसी बैंक में फर्म खाते खुलवाए और बैंक को अपना पहले से कैंसल हुआ जीएसटी नंबर दे दिया।

बैंक ने आरोपी को पासबुक के साथ-साथ एक चैक बुक भी उपलब्ध कराई। बैंक के द्वारा जब आरोपी के जीएसटी नंबर को वैरिफाई किया तो बैंक ने आरोपी को नोटिस किया कि जीएसटी नंबर एक्टिव नही है। लेकिन आरोपी ने ना तो अपना जीएसटी नंबर एक्टिव कराया और ना ही बैंक को चैक बुक वापिस दिया। जिसके कारण बैंक के द्वारा आरोपी के अकाउंट बंद कर दिया। लेकिन आरोपी ने चेक बुक से आरोपी ने चेक काट कर लोगो को ठगी का शिकार बनाया है। जब पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के फोन को चेक किया गया तो आरोपी के साथ हुई अन्य चेट में अन्य फ्रॉड की वारदातों का खुलासा हुआ जिसमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली, नोएडा वारदात शमिल है।

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-31, दिल्ली के संगम विहार, नोएडा, गुरुग्राम में मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-59, सेक्टर-15 में भी शिकायत दर्ज है। आरोपी के संबंध में संबंधित थानों को सुचित कर दिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

प्रसिद्धि की बैसाखी बनता साहित्य में चौर्यकर्म

-डॉ. सत्यवान सौरभसाहित्यिक चोरी साहित्यिक क्षेत्र में एक बड़ी चुनौती बन गई है, जहाँ एक लेखक के विचारों, शब्दों या रचनाओं पर दूसरे लेखक...

महाकुम्भ के बाद अब संगम की रेती उगलेगी सोना, पांच लाख प्रतिमाह कमाई का अवसर

*मेले के बाद स्थानीय किसानों ने बड़े पैमाने पर शुरू की तरबूज, ककड़ी, खीरे और खरबूजे की खेती**सीएम योगी के निर्देश पर इस बार...

Recent Comments