प्रवेश चौहान, देश रोजाना
गुरुग्राम। आजादी के अमृत काल में आमजन के बीच आपसी भाईचारे की जड़ों को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से जिला में हरियाणा उदय अभियान के खेलों गुरुग्राम कार्यक्रम के तहत डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में विभिन्न खेल प्रतियोगताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को एडीसी हितेश कुमार मीणा ने सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में गुरुग्राम ब्लॉक से जुड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगताओं का शुभारंभ किया। वहीं सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह ने आज सोहना ब्लॉक में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कर खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने प्रतियोगिता में शामिल टीम के खिलाडियों से परिचय लिया और खेल प्रतियोगिता के बीच उनकी हौसलाफजाई करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीती 21 मई को गुरुग्राम में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम के दौरान हरियाणा उदय कार्यक्रम लांच किया था। मुख्यमंत्री की इस पहल पर आगे बढ़ते हुए जिला प्रशासन, गुरुग्राम ने खेलो गुरुग्राम व ग्रीन गुरुग्राम मुहिम को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। इन मुहिम से जुड़ने के लिए गुरुग्राम जिला वासियों का निरंतर साथ मिल रहा है। इसी क्रम में आज जिला में सोहना ब्लॉक में भी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया।
जिला खेल अधिकारी संधू बाला ने मंगलवार को आयोजित गुरुग्राम ब्लॉक की खेल प्रतियोगताओं के विजेताओं की जानकारी देते हुए बताया कि कुश्ती में पुरुषों में 60 किलोग्राम भार वर्ग में ज्योति पार्क के पुनीत ने प्रथम व घाटा गांव के भविष्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही झाड़सा के दिवांश व टीकली के नमन ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 60 से 80 किलोग्राम के वर्ग में हयातपुर के अखिल ने प्रथम, इस्लामपुर के विनय ने दूसरा, नाथुपुर के कुलदीप व दौलताबाद के आकाश ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 80 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में रामगढ़ के मान सिंह ने प्रथम, बारगुर्जर के जयप्रकाश ने दूसरा व झाड़सा वे अंकेश व नाथुपर निवासी प्रथम ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं महिलाओं के 50 किलोग्राम के वर्ग में निकिता ने प्रथम व अनिशा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 50 से 60 किलोग्राम के वर्ग में तमन्ना ने प्रथम व 60 से अधिक किलोग्राम के वर्ग में मीनू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।