उपायुक्त विक्रमसिंह ने बताया कि राजकीय आईटीआई (महिला) कालेज, सेक्टर-18, नियर नगर निगम ओल्ड फरीदाबाद में सत्र 2023-24 के लिए कुल 248 सीटों पर दाखिला किया जाना है। आईटीआई में दाखिला लेने वाले अभियार्थी के पास योग्यता प्रमाण पत्र, फैमिली आईडी, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि होना अनिवार्य है। सीबीएसई बोर्ड एवं हरियाणा बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित जाने के बाद कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा द्वारा राजकीय आईटीआई (महिला) फरीदाबाद में भी एडमिशन की तैयारी शुरू की गई है। इस कड़ी में संस्थान की तरफ से हेल्प लाईन नंबर 9717114102/ 7015500581/ 941657019 जारी किए गए है, जिस पर इच्छुक प्रार्थी संपर्क करके अन्य जानकारी ले सकते है।
संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमति संतोष कुमारी ने विद्यार्थियों को दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी । जल्द ही Online आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।सभी अभियर्थियों को आईटीआई की तरफ से तमाम सुविधाएँ भी प्रदान की जाती है जैसे कि टूलकिट, फ्री पासपोर्ट, फ्री बस पास, स्कॉलर शीप, फ्री कम्प्यूटर एवं अंग्रेजी रोजगार परक शिक्षा एवं आत्म रक्षक ट्रेनिंग। समय समय पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल कूद की गतिविधियाँ भी चलाई जाती है।