देश रोजाना, फरीदाबाद
औद्योगिक नगरी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी अनमोल खरब सब जूनियर वर्ग की नई राष्ट्रीय चैम्पियन बनने पर हैदराबाद से घर लौटने पर बार काउसिंल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने उनके निवास स्थान 882 सेक्टर 16 में जाकर उसे सम्मान के तौर पर पगड़ी पहनाकर बधाई दी। वशिष्ठ ने कहा कि हैदराबाद में सम्पन्न सब जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैपियनशिप के अन्डर-17 में अनमोल खरब ने फाईनल में पंजाब की तनवी शर्मा को हराकर खिताब जीता है किसी भी वर्ग में जिले का कोई खिलाड़ी पहली बार चैम्पियन बना है।
राष्ट्रीय चैम्पियन बनने पर प्रदेश के साथ–साथ जिले में बैडमिंटन खिलाड़ियों व प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। सब जूनियर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में अनमोल ने तेलनगाना की तनवी रेड्डी को सीधे गेम में 21-12, 21-10 से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। सेमीफाईनल में पहुंचकर अनमोल ने पदक पक्का कर लिया था, सेमीफाईनल में अनमोल का मुकाबला रूजाला रामू से था, यहां उन्हें रूजाला से कड़ी चुनौती मिली। अनमोल ने पहला गेम 21-10 से जीता पर अगले गेम में वापसी करते हुए रूजाला ने अनमोल को 17-21 सेहराकर स्कोर एक-एक बराबर कर दिया और तीसरा गेम अनमोल ने 21-19 से जीतकर फाईनल में प्रवेश किया।
फाईनल में अनमोल का मुकाबला पंजाब की तनवी शर्मा से था जिसमें अनमोल ने तनवी शर्मा को हराकर मुकाबला जीता। अनमोल के चैम्पियन बनने पर उनके पिता देवेन्द्र खरब जोकि सैक्टर-12, फरीदाबाद में प्रैक्टिस करते है, उन्हें तमाम वकीलो ने उनकी सीट पर जाकर बधाई दी। अनमोल की खिताबी जीत फरीदाबाद की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जिससे फरीदाबाद क्षेत्र से महिलाओं को खेलों के लिए दिया जाने वाला प्रोत्साहन साबित होता है और उनकी यह उपलब्धी हरियाणा में भी बैडमिंटन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी और हरियाणा से इसी प्रकार के खिलाड़ियों के आने की राह प्रशस्त करेगी। वशिष्ठ ने कहा कि हमें गर्व है कि अनमोल फरीदाबाद जिले की है और जिले के लिए यह गौरव का क्षण है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता कंवर दलपत सिंह, सत्कार बस सर्विस के निर्देशक दिनेश मुदग्लि व उनके पिता देवेन्द्र खराब व माता मौजूदगी रही।