देश रोज़ाना: हरियाणा के पलवल जिले से एक नाबालिग छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक छात्रा ने मौत से पहले बयान दिया है कि उसकी मौत का कारण उसका सहपाठी पृथ्वी है। वह उसे मानसिक रूप से परेशान करता था। वह पढ़ने के लिए जाती थी लेकिन पृथ्वी नाम का लड़का उसे पढ़ने नहीं देता था जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया है। नाबालिग छात्रा ने जहरीला पदार्थ पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
17 वर्षीय छात्रा निशा गांव असावटी की रहने वाली है। वह गांव के ही एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। साथ ही पृथ्वी नाम का लड़का भी उसी की कक्षा में पढता है। वह छात्र उसे क्लास में परेशान करता था। निशा ने कई बार उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। और हारकर उसे यह ही एक रास्ता ठीक लगा। 28 सितंबर को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब घरवालों को पता लगा तो उन्होंने अफरा- तफरी में निशा को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां निशा से जहरीला पदार्थ खाने का कारण पूछा तो उसने बताया अपने सहपाठी पृथ्वी को कारण बताया।
छात्रा ने बताया था कि मैं पृथ्वी के कारण पढ़ना चाहते हुए भी नहीं पढ़ पा रही हूं। उसकी बातों से परेशान होकर मैं पढ़ाई पर ध्यान नहीं लगा पा रही हूं। इसके बाद निशा की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया। मामले की जांच शुरू कर दी है।