Tuesday, April 15, 2025
24 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAAmbalaANIL VIJ ON AAP : विज का केजरीवाल पर वार, दिल्ली के...

ANIL VIJ ON AAP : विज का केजरीवाल पर वार, दिल्ली के बाद पंजाब का करेंगे बंटाधार

Google News
Google News

- Advertisement -

चंडीगढ़ ।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री (power, transport & labour minister haryana) अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा पंजाब उप चुनाव को लेकर की जा रही बयानबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि “जहां-जहां पैर पड़े संतन के वहीं-वहीं बंटा धार”। 

पंजाब में मान के दिन पूरे हुए :

भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल।

विज ने कहा कि केजरीवाल का दिल्ली में बंटाधार हो चुका है और अब पंजाब का बंटाधार करने के लिए केजरीवाल पंजाब में विराजमान हो गए हैं। उन्हें नहीं लगता कि भगवंत मान की सरकार पंजाब में ज्यादा दिन रह पाएगी।

हुड्डा तानाशाही प्रवृत्ति के नेता  :

भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

विधानसभा में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ तीखी तकरार को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हुड्डा बिना आधार के मुद्दे उठाते हैं, पढ़कर नहीं आते लेकिन उन्हें जवाब तो देना पड़ेगा। भूपेंद्र हुड्डा डेमोक्रेसी की प्रथा में विश्वास नहीं रखते, यही कारण है कि जब हम विपक्ष में थे वह तब भी किसी को बोलने नहीं देते थे और उठा उठा कर सदस्यों को बाहर फेंकते थे। अनिल विज ने कहा हुड्डा में तानाशाही प्रवृत्ति है और जिस भी व्यक्ति में तानाशाही प्रवृत्ति हो उसका प्रजातंत्र के मंदिर, विधानसभा में क्या काम है। इस मंदिर में सबको बोलने का और अपनी बात रखने का अधिकार होता है। यह कह देना कि “मैं बोलने नहीं दूंगा यह पार्लियामेंट्री भाषा नहीं है”।

विपक्ष का नेता न चुन पाना दुर्भाग्यपूर्ण :

अनिल विज ।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा अब तक हरियाणा में विपक्ष का नेता न चुने जाने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर प्रश्न चिन्ह है कि वह फैसला लेने में सक्षम नहीं है। यही कारण है कि वह छह महीने में यह भी फैसला नहीं ले पाए कि हरियाणा विधानसभा में उनका लीडर कौन होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से इन्हें हर प्रदेश से उखाड़ कर फेंका जा रहा है उससे उनके फैसला लेने की क्षमता छिन्नभिन्न हो गई है। यही कारण है कि यह फैसला नहीं ले पा रहे और पर्याप्त संख्या होने के बावजूद भी सदन को विपक्ष का नेता नहीं मिला।

हरियाणा सरकार का बेहतरीन बजट :

बतौर वित्त मंत्री हरियाणा सरकार का बजट पेश करने जाते सीएम नायब सिंह सैनी।

हरियाणा की भाजपा हाई कमान ने प्रदेश के मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए कहा गया है। मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा में पहली बार इतना बेहतरीन बजट पेश किया गया है, जिसमें सर्वांगिण विकास को मध्य नजर रखते हुए 2 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया गया है। विज ने जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करी और कहा कि उनके मार्गदर्शन में इससे बेहतरीन बजट पेश नहीं हो सकता।

पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था फेल :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

पश्चिम बंगाल में सड़कों पर भारी मात्रा में आधार कार्ड मिलने के बाद से राजनीतिक गरमा गई है इसे लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को घेरते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है और वहां हर तरह के गैरकानूनी काम होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की सरकार किसी भी व्यवस्था को नहीं मानती। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से आने वाले लोगों की भी बहुत बड़ी संख्या है, पश्चिम बंगाल में हर तरह की इरेगुलेरिटी हो रही है। विज ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता इस समय त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है और जब भी पश्चिम बंगाल में चुनाव आएंगे पश्चिम बंगाल की जनता इस सरकार को उखाड़ कर फेंक देगी और वहां पर भी प्रजातांत्रिक भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बनाएगी ।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments