देश रोज़ाना: हरियाणा में कुछ दिनो पहले इनेलो नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की फ़ोन पर धमकी मिली थी। जिस पर अभय चौटाला ने सुरक्षा मांगी थी। लेकिन, सुरक्षा मामले में हरियाणा सरकार को बड़ा झटका लगा है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 10 अगस्त की डेट तय की है।
हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला के बेटे अभय चौटाला को जान से मरने की धमकी मिली थी। जान से मारने की धमकी भरा कॉल उनके निजी सचिव के पास आई थी। यह कॉल एक विदेशी नंबर से आया था। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। और जांच शुरू कर दी थी। धमकी भरे कॉल आने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी ।
सुरक्षा के साथ साथ पुलिस की भी गाडियना बढ़ा दी गई थी। लेकिन इस धमकी भरे कॉल पर अभय चौटाला ने कहा कि वे इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं है और न ही इसकी कोई परवाह करते हैं। सिरसा के पन्नीवाला मोटा गांव निवासी रमेश गोदारा ने जींद पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अभय चौटाला के निजी सचिव हैं। इनेलो महासचिव अभय चौटाला पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं।
अभय सिंह चौटाला ने इस मामले में 30 जुलाई को हरियाणा के DGP पीके अग्रवाल को अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की थी। इसे भी नजरंदाज कर दिया गया। इस कारण अभय चौटाला ने 3 अगस्त को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी सुरक्षा बढ़ाने या उन्हें केंद्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा दिए जाने की मांग की है, जिस पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई।
पुलिस ने इनेलो वर्कर से धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए नंबर की जानकारी ले ली है। अब उसके जरिए धमकी देने वाले की पहचान की जा रही है। मामला राज्य के बड़े राजनीतिक घराने के विधायक से जुड़ा होने की वजह से पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।