देश रोज़ाना: नवोदय विद्यालय में सभी माता-पिता अपने बच्चों का दाखिला कराना चाहते हैं। ताकि बच्चों का भविष्य अच्छा बनाएं। यदि आप भी इसी मौके का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन नवोदय विद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न राज्यों में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
छठी कक्षा में प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट के माध्यम से लिया जाएगा। इस टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन 10 अगस्त 2023 तक सभी फॉर्म जमा किए जाएंगे। सभी पेरेंट्स जेएनवीएसटी कक्षा 6 के लिए रजिस्ट्रेशन एनवीएस की अधिकारिक वेबसाइट नवोदय डॉट डॉट इन पर करा सकते हैं।
ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज भी तैयार किया गया है ताकि जो पेरेंट्स ऑनलाइन एडमिशन कराना चाहते हैं वह भी करा सकते हैं। सभी डिटेल्स को डाक्यूमेंट्स में अपलोड करके रजिस्ट्रेशन कराएं। डॉक्यूमेंट में हेडमास्टर द्वारा जारी स्टूडेंट का सर्टिफिकेट, फोटो, पेरेंट्स, सिगनेचर आधार कार्ड आदि डॉक्यूमेंट शामिल है।