Wednesday, February 26, 2025
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadअवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Google News
Google News

- Advertisement -

डीसीपी एनआईटी नरेन्द्र कादयान के द्वारा आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-58 प्रभारी अनूप सिंह की टीम पुलिस चौकी सीकरी टीम ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम हरिओम है आरोपी पलवल के गांव कारना का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त हुई सूचना से सीकरी चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुनिल की टीम ने सीकरी असावटी रोड पर नाका लगा कर पुलिस टीम मुख्य सिपाही हरिओम, मुख्य सिपाही रामगोपाल, सिपाही राहुल सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र और सहायक उप निरीक्षक उदम सिंह काबू किया है।

आरोपी से गाडी के कागज पेश करने को कहा तथा गाडी को पुलिस टीम के द्वारा चैक किया गया तो उसमें शराब भरी हुई थी। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से किंगफिशर ब्रांड की कुल 50 पेटी, बडवाइजर ब्रांड की कुल 50 पेटी, ट्यूबुर्ग ब्रांड की कुल 70 पेटी, ब्लंडर प्राइड की कुल 2 पेटी, ओसियन ब्लू की कुल 4 पेटी, रॉकफोर्ड की कुल 2 पेटी, इस प्रकार बीयर 170 पेटी वा wine की 8 पेटी शराब बरामद की गई है।

जिसके बिल पेश करने की बात कही तो आरोपी बिल पेश नही कर पाया। आरोपी को खिलाफ अवैध शराब तस्करी करने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फरीदाबाद के सेक्टर-20 से थोक रेट पर शराब लेकर पलवल के गांव में सप्लाई करता है। आरोपी अभी 1 महिने पहले से यह गाडी चलाने लगा था। आरोपी इस से पहले दूध का काम करता था। आरोपी के अन्य 3-4 साथी इस में शामिल है। जिनकी पुलिस टीम तलाश कर रही है। आरोपी से पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

पहले जूते और दरवाजे से माफी मांगो

बोधिवृक्षअशोक मिश्रक्रोध इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है। जब इंसान के ऊपर क्रोध हावी होता है, तो वह आगा-पीछा नहीं सोच पाता है। वह...

निकाय चुनाव में लड़ने से पहले ही हथियार डालते विपक्षी दल

संजय मग्गूनगर निकाय चुनाव प्रचार में सिर्फ चार ही दिन बचे हैं। राजनीतिक दलों में जिस तरह चुनावी सरगर्मी इन दिनों दिखाई देनी चाहिए...

लय-प्रलय को आधीन करने वाले शिव को समझना आसान नहीं

संजय मग्गूकल यानी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। कहते हैं कि इसी दिन शिव और पार्वती का विवाह हुआ था। यह भी कहा जाता है...

Recent Comments