Wednesday, March 12, 2025
31.4 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAआशा वर्करों की हडताल 26वें दिन भी जारी, लगातार विरोध प्रदर्शन जारी

आशा वर्करों की हडताल 26वें दिन भी जारी, लगातार विरोध प्रदर्शन जारी

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोज़ाना: हरियाणा में लगातार आशा वर्कर अपने वेतन बढ़ाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। पलवल के होडल में 26 वें दिन भी हड़ताल करते हुए जिले की सैकड़ों आशा वर्करों ने शहर में जलूस निकाला और भाजपा विधायक जगदीश नायर के आवास पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर विधायक जगदीश नायर ने आशा वर्करों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री से बात करके उनकी मांगों का निपटारा किया जाएगा। जिले की सैंकड़ों आशा वर्कर शनिवार को सत्ती सरोवर के प्रांगण में एकत्रित हुई, जहां बैठक का आयोजन गया। आशा वर्कर यूनियन की नेता कुसुम द्वारा संचालित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपप्रधान ममता ने की।

प्रदर्शन में शामिल सभी आशा वर्करों ने 28 अगस्त को पंचकूला में प्रदर्शन कर रही आशा वर्करों तथा अन्य संगठनों के नेताओं के साथ प्रशासन द्वारा किए गए दुव्र्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की तथा आंदोलन में मृतक आशा के परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की माँग की।

इस अवसर पर सीआईटीयू की जिला प्रधान उर्मिला रावत, सचिव रमेशचन्द किसान सभा के जिला सचिव दरियाब सिंह, उदयवीर सिंह, भगीरथ बैनीवाल, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान गोविन्दराम, रमनलाल पंखिया, सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान देवेंद्र नंबरदार आदि ने आशा वर्करों के आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार से बातचीत के माध्यम से मुद्दों के निपटारे की अपील की।

प्रदेश की आशा वर्कर इस क़ुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देगी। सरकार की तानाशाही का डटकर मुक़ाबला करेगी। आयोजित प्रदर्शन में बबली सैनी, सरोज, बाला, राजन, राजबाला, सुदेश, राजबाला, अनिता, सिहौल, रोशनी, कृष्णा, सुमन, मीना, रेखा, शिक्षा, पुष्पा, सविता व लक्ष्मी आदि ने भी अपने विचार रखे और आंदोलन को और मज़बूत करने का आह्वान किया।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments