फरीदाबाद में जाम की समस्या तो 24 घंटे बनी रहती है लेकिन कही ना कही यह समस्या ऑटो के कारण अधिक देखने को मिलती हैं । आए दिन ऑटो के कारण कोई नया हादसा देखने मिलता है। ऐसे में प्रशासन इस पर संज्ञान तो ले रहा है लेकिन ऑटो चालक फिर भी अपनी मन मानी करते हुए नजर आते है।
दरअसल फरीदाबाद से सटे बल्लभगढ़ में बस स्टैंड के पास सबसे अधिक जाम देखा जाता है जिसके कारण लोग बेहद परेशान रहते है। यहाँ पर ऑटो बहुत ज्यादा हो गए है जिसके कारण लोगो को आए दिन जाम का सामना करना पड़ता है, इन ऑटो चालकों से बेहद परेशान होकर लोगो ने कई बार प्रशासन से भी शिकायत की लेकिन उसके बावजूद भी इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
बेरोजगारी के कारण बड़ी ऑटो की संख्या
2020 की शुरुवात में महामारी आई जिसके कारण बहुत से लोगो की नौकरियां चली गई। जिसमे बेरोज़गारी के कारण लोगो ने अलग अलग काम काज शुरू कर दिए। किसी ने अपना बिज़नेस शुरू करा तो की ने अपना ऑटो का काम शुरू कर दिया जिसके कारण ऑटो की संख्या बढ़ गई और आज के समय में सड़को पर वाहनों से ज्यादा ऑटो देखने को मिलते है।
ऑटो चालक करते है मन मानी
ज्यादातर ऑटो चालक शहर में अपनी मन मानी करते हुए नजर आते है वे बेसुध हो कर ऑटो को सडको पर दौड़ते है जिसके कारण आए दिन हादसे होते हुए नजर आते है। कई ऑटो चालक तो सवारियों से अपना मन चाहा किराया भी वसूलते है और अगर वे लोग कुछ बोलते है तो उनके साथ मार पीट पर उतारू हो जाते है।
वे सडको पर कही भी अपने ऑटो को खड़ा कर सवारी बैठाते है जिसके कारण लोगो को वहां से वाहन लेजाने में भी समस्या होती है। कई बार तो ऑटो चालक ऑटो को रोंग साइड से इस तरीके से लेकर जाते है की एक्सीडेंट ही हो जाता है और प्राइवेट वाहन को इसका नुकसान झेलना पड़ता है।
प्रशासन इस तरह से कर सकते है इंतजाम
प्रशासन इस पर संज्ञान ले सकती है वे ऑटो की जगह इ-रिक्शा को आगे बड़ा सकते है इ-रिक्शा चलने से कही ना कही प्रदुषण होने से बचेगा इसके साथ ही लोगो को फायदा मिलेगा। इसमें नाबालिक बच्चो को देख कर प्रशासन उनके ऑटो का चालान भी काट सकते है क्योकि सबसे अधिक ऑटो को गलत तरीके से चलाते हुए नाबालिक बच्चे ही नजर आते है।