फरीदाबाद। राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद की प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर के सफल नेतृत्व में अंतर-जिला स्तरीय विज्ञान प्रर्दशनी प्रतियोगिता- 2024 में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों ने अपनी कुशल क्षमता का प्रर्दशन किया। जिसमें फरीदाबाद, पलवल, होडल, बल्लभगढ़ तथा मोहना इत्यादि से 14 महाविद्यालयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
यह भी पढ़े: राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
जिसमें राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद के रसायन – विज्ञान विभाग से “बायोकेम सिटी” मॉडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बी एस सी कैमिस्ट्री ऑनर्स तृतीय वर्ष से छात्रा प्रियाशी व प्रांजल ने विभागाध्यक्षा डॉ. अंकिता के दिशा-निर्देशन व विभाग से डॉ. अमित, डॉ. दुर्गेश, डॉ. प्रमिला,डॉ. निशा तेवतिया, डॉ. मंजु के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल की। महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डॉ. सबीना सिंह ने छात्राओं द्वारा बनाए इस बायोप्लास्टिक व बायोफ्यूल मॉडल को आज के समय की जरूरत बताया तथा उन्हें प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर डॉ. प्रोमिला काजल, डॉ. कमल गोयल,डॉ. मोनिषा चौधरी, डॉ. रेनु सर्दना व डॉ. सुप्रिया दिनोदिया ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनायें देकर उनका उत्साह बढ़ाया।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/