देश रोजाना, फरीदाबाद
डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छठ वें राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयुष विभाग फरीदाबाद द्वारा आगामी 30 सितम्बर तक प्रत्येक दिन जिला के विभिन्न स्कूलों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर व पोषण से सम्बंधित संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 सितम्बर को एनआईटी-1 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय में उक्त आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिला वासियों से ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में इस कैम्प में भाग लेकर इन कैम्पों का लाभ उठाने की अपील की। इस सम्बन्ध में, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. मंजु कुमारी ने बताया कि इन कैम्पों में बालक/बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच कर कुपोषण से पीड़ित बच्चों को आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया जाएगा।
इसके अलावा वरिष्ठ आयुष चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कुपोषण सम्बंधित जानकारी व फलों एवं विभिन्न अनाज से होने वाले स्वाथ्य लाभ बताए जाएंगे। इसके अतिरिक्त आयुष विभाग द्वारा 30 सितंबर तक प्रत्येक दिन जिले के विभिन्न स्कूल, स्वास्थ्य इकाईयों एवं गांवों में पोषण माह के तहत निःशुल्क आयुष कैम्प आयोजित किए जाएंगे जिसमें फरीदाबाद, मोहना, मंझावली, तिलपत, अनंगपुर, मछगर, बल्लभगढ़ जैसे विभिन्न स्थान शामिल हैं।