Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadकरोड़ों की वसूली के बाद भी बदहाल है बल्लभगढ़-सोहना टोलरोड

करोड़ों की वसूली के बाद भी बदहाल है बल्लभगढ़-सोहना टोलरोड

Google News
Google News

- Advertisement -

कविता

सरकार ने कुछ सडकों को टोल रोड घोषित करते हुए ठेके पर दिया हुआ है। इनमें बल्लभगढ़ सोहना रोड भी शामिल है। वाहन चालकों से टोल टैक्स वसूलने के लिए कंपनी ने पाखल गांव के पास अपना टोल प्लाजा भी बनाया हुआ है। जहां लाखों रुपये के टोल टैक्स की वसूली होती है। लेकिन इसके बावजूद टोल कंपनी की तरफ से इस महत्वपूर्ण सड़क की हालत पर जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस सड़क जर्जर हालत कोई हाल ही में नहीं हुई है। यह सड़क पिछले लंबे अर्से से बुरी हालत में है और लगातार जर्जर होती जा रही है। इस टोलरोड की मरम्मत करवाने के लिए एनआइटी 86 के विधायक नीरज शर्मा विधानसभा में भी आवाज उठा चुके हैं। वहीं यह मांग उन्होंने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाले के समक्ष भी रखी थी। लगातार सड़क की मरम्मत का आश्वासन तो दिया जा रहा है। लेकिन सड़क की मरम्मत का काम आज तक शुरू नहीं हो पाया। इस सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों की वजह से लोगों को रोज जाम लगने की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

दुर्घटनाओं को न्योता दे रही सडक

इस टोल रोड पर कंपनी स्ट्रीट लाइटें लगवाने की जरूरत महसूस नहीं की। जिससे बल्लभगढ़ से सोहना तक टोल टैक्स भरने के बावजूद वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डालना पड़ता है। रिहायशी इलाकों में रोशनी होने की वजह से काम चल जाता है। लेकिन इससे आगे ग्रामीण इलाकों में यह सड़क खेत और जंगल के बीच से गुजरती है। ऐसे में स्ट्रीट लाइटें न होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्ट्रीट लाइटों के अभाव में शाम ढलने के बाद इस सड़क पर दुर्घटना का खतरा काफी बढ़ जाता है। इस पूरी सड़क पर रिहायशी इलाके में रेड लाइटें तक नहीं लगाई गई। सेक्टर-55 टी पोइंट पर मौजूद एक मात्र रेड लाइट भी अक्सर खराब रहती है। जिससे पैदल सड़क पार करने वालों की जान को हमे शाखतरा बना रहता है।

बदतर हालत में है सड़क

गौंछी ड्रेन की पुलिया से पाली चौक तक सड़क की हालत दयनीय है। टोलरोड पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हैं। गौंछी ड्रेन की पुलिया से सरूरपुर मोड़ तक तो सड़क पूरी तरह टूट कर खत्म हो चुकी है। इस इलाके में सड़क के गड्ढों के कारण यहां हर समय जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। व्यस्त समय के दौरान तो यहां पर बुरी तरह जाम लग जाता है। सड़क पर बने गड्ढों के कारण यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही है। इन सड़क दुर्घटनाओं में आए दिन लोगों की जान भी जा रही है। लेकिन इसके बावजूद कंपनी द्वारा इन दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय करने की जरूरत महसूस नहीं की जा रही है। इसी वजह से विधायक नीरज शर्मा ने यह मामला डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सामने कष्ट निवारण समिति की बैठक में रखा था।

सड़क पर कई खामियां

कंपनी ने पूरी सड़क पर कहीं भी डिवाइडर नहीं बनाए। जिससे आज तक सड़क पर पेड़ नहीं लगाए गए। टोल रोड का निर्माण पीडब्ल्युडी की देख रेख में किया गया है। निर्माण के दौरान ध्यान न दिए जाने से सडक पर कई तरह की खामियां आज भी मौजूद हैं। इसके अलावा रिहायशी क्षेत्रों के आसपास सड़क के दोनों तरफ लोगों के पैदल चलने के लिए फुटपाथ बनाना भी बेहद जरूरी हैं। जबकि इस सड़क के दोनों तरफ घनी आबादी वाली कई कालोनियां मौजूद हैं। लेकिन इसके बावजूद कंपनी की तरफ से कहीं भी फुटपाथ बनाने की जरूरत महसूस नहीं की गई है। फुटपाथ के अभाव में कई बार लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार बन जाते हैं। सड़क बुरी तरह टूटने और दोनों तरफ कच्ची मिट्टी होने की वजह से यहां लगातार उड़ने वाली धूल प्रदूषण को बढ़ाने का काम कर रही है।

सड़क पर ध्यान देने की जरूरत

सड़क सुरक्षा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एसके शर्मा का कहना है कि बल्लभगढ़-सोहना रोड की स्थिति काफी खराब है। लापरवाही से गड्ढों की संख्या बढ़ रही है।  धूल उड़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों को हर रोज यातायात जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों की समस्या को देखते हुए टोल कंपनी को समस्या पर ध्यान देना चाहिए।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments