रेवाड़ी। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर में बैंक ने इनवर्टर बैटरी और साउंड सिस्टम भेंट किए। प्राचार्य मनोज कुमार ने एसएमसी सदस्यों के साथ बैंक मैनेजर हरिमोहन यादव का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिब्लिटी (सीएसआर) के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रास मार्केट रेवाड़ी ने विद्यालय को इनवर्टर बैटरी और साउंड सिस्टम भेंट किए। बैंक मैनेजर हरि मोहन यादव ने बैंक संबंधी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर लोन लेने तक की सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराया और बैंक संबंधी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। एसएमसी के सदस्यों ने बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रास मार्केट रेवाड़ी इकाई का आभार जताते हुए कहा कि बैंक की इन सुविधाओ से निश्चित रूप से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें : मीरपुर विद्यालय की मुख्याध्यापिका मंजूबाला सेवानिवृत
इस अवसर पर कौन- कौन उपस्तिथ रहे
इस अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष होशियार सिंह, उपाध्यक्ष सुमन देवी, शिक्षाविद् दयाराम आर्य, एसएमसी सदस्य कैप्टन फकीर चंद, शेर सिंह, गीता देवी, ममता देवी, सुमन देवी, सहित प्रवक्ता विक्टोरिया यादव, अध्यापक रविंद्र कुमार सैनी, मुकेश कुमार, नरेंद्र सिंह, मंजूलता, प्रिया देवी, पूनम देवी, मेनपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/