देश रोज़ाना: हरियाणा के पंचकूला जिले में एक बार में पुलिस की रेड मारी गई। यह सेक्टर 10 में स्थित गैलेक्सी बबल के नाम पर है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 64 निकोटिन युक्त सिगरेट 6, बरामद की है।
बार में करीब 300 युवक युक्तियां पार्टी कर रहे थे, जो पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने मैनेजर मालिक के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। मैनेजर की पहचान अमित कुमार निवासी पीर मुछल्ला जीरकपुर के रूप में हुई है।\
मिली जानकारी के मुताबिक, रेड करने के लिए आए सेक्टर 10 के चौकी इंचार्ज जगदीश चंद्र और एसीपी सुरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ सिविल ड्रेस में रेड मारने आए थे, उनकी गाड़ी पर लाल बत्ती भी नहीं लगी थी जिसके कारण आरोपी मैनेजर पकड़ा गया था। यह छापेमारी रात 12 बजे के बाद की गई थी।
इस पर संज्ञान लेते हुए 22 जुलाई को शहर में हल्के के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसमें पहले भी कार्यवाही की गई थी और आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।