देश रोज़ाना: हरियाणा के रोहतक जिले में बेयरर ने हड़ताल शुरू कर दी है। यह हड़ताल रोहतक पीजीआई में चल रही है। इस हड़ताल में उन्होंने अपनी तमाम मांगों को मनवाने का निश्चय किया है। इस तरह अचानक बेयरर के हड़ताल पर चले जाने से पूरी व्यवस्था बिग गई है। विधानसभा की 10 विधायकों वाली आश्वासन समिति पीजीआई में व्यवस्था जांचने के लिए आएगी। पीजीआई में पहुंचकर समिति के सभापति व सदस्य जांच करेंगे।
पीजीआई के बेयरर की कुछ मांगे है। और इन मांगों को मनवाने के लिए ही सभी बेयरर धरने पर बैठे हुए है। उनका कहना है कि इस धरने की जिम्मेवार सरकार है।
पीजीआई में पहुंचकर समिति के सभापति व सदस्य जांच करेंगे। रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा सरकारी आश्वासन संबंधित समिति के सभापति हैं। पीजीआई में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की तरफ से किए जाने वाले दावों की समिति जांच करेगी।
सभी पीजीआई बेयरर की मांग है कि उनकी मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए। और साथ ही उनकी सभी मांगों को उतना ही महत्व दिया जाए जितना कि अन्य सभी को दिया जाता है।