देश रोज़ाना: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद रविवार को पलवल में एक सर्वजातीय हिंदू पंचायत आयोजित की गई, इसमें हरियाणा गौरक्षक दल के उपाध्यक्ष आचार्य आजाद ने महापंचायत में कहा कि एक दिन बाद हम यानी 15 अगस्त को आजादी का पाव बनाने वाले हैं, लेकिन यहां आज भी गौ हत्या जारी है इनमें हिंदू दुखी है।
इन दंगों में फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के विधायक मामन खान का भी नाम शामिल है। विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा, जिन्होंने गौ हत्या की है, उनके घरों पर योगी की तर्ज पर बुलडोजर चलाया जाएगा जिन्होंने हिंदुओं की हत्या की है, उनका फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर 6 महीने के अंदर की सजा दी जाए।
हरियाणा के रूम में फिर एक बार ब्रजमंडल यात्रा निकाले की तैयारी की जा रही है, इसके लिए 28 अगस्त का दिन तय किया गया है, हालांकि प्रशासन से बातचीत के बाद तारीख आगे पीछे भी की जा सकती है। यह फैसला रविवार को पलवल में हुई महापंचायत में लिया गया था अब देखते हैं कि किस तरह से यह ब्रिज मंडल यात्रा निकलती है। पहले की तरह ही सांप्रदायिक दंगा देखने को मिलता है या अबकी बार प्रशासन कड़ी सुरक्षा करती है।