देश रोज़ाना: हरियाणा में इन दिनों एचएसएससी यानी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ग्रुप सी की भर्तियां और स्क्रीनिंग टेस्ट चल रहे हैं, लेकिन स्क्रीनिंग टेस्ट में इन दिनों एक बड़ा खुलासा हुआ है। ग्रुप 56 के एग्जाम में पूछे गए 41 प्रश्न ग्रुप 57 के पेपर में रिपीट कर दिए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि कई सालों की क्रम संख्या भी दोनों ग्रुप के प्रश्नों में समान दी गई है। एग्जाम में हिंदी के पूछे गए पांच प्रश्नों में से 4 पृष्ठ और 6 और 7 अगस्त से एग्जाम में पूछे गए हैं वहीं, हरियाणा में भर्ती को लेकर होने वाले एग्जाम में यह पहला कारनामा नहीं है, इससे पहले भी कई बार इसी तरह सवाल के पेट किए गए।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने रविवार और सोमवार को परीक्षा कराई रविवार को ग्रुप 57 के लिए परीक्षा हुई इसके लिए 5697 पद है। यह परीक्षा 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की गई थी जिसके बाद ग्रुप 56 की परीक्षा में जो ग्रेजुएट लेवल की थी। 6419 पद स्वीकृत है इसके लिए एसएससी की ओर से लिया गया।
ग्रुप सी के 32 हज़ार से अधिक पदों के लिए होने वाली स्क्रीनिंग टेस्ट के पेपर में 41 प्रश्नों के रिपीट होने से अभ्यर्थी का किनारा किया। उन्होंने सरकार से एग्जाम रद्द करने की मांग की। कई अभ्यर्थी इस मामले को लेकर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट जाने की तैयारी में जुट रहे है। हरियाणा कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने एग्जाम पर सवाल उठाते हुए आयोग और सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है।