देश रोजाना, फरीदाबाद
डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेंद्र कुमार व उनकी टीम ने अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अनुमानित करीब 20 लाख से अधिक कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रोहन, पंकज तथा बिन्नू का नाम शामिल है। आरोपी रोहन फरीदाबाद के सेक्टर 21बी में रहता था। वहीं आरोपी पंकज तथा बिन्नू उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं जो आगरा की पंडित ट्रांसपोर्टर कंपनी में ड्राइवरी का काम करते हैं। क्राइम ब्रांच की टीम रात करीब तीन बजे गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अवैध अंग्रेजी शराब को गाड़ी में भरकर गोवा सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम डबुआ मंडी पहुंची। जहां पर आरोपियों को कैंटर में अवैध शराब सहित काबू कर लिया। कैंटर में से 102 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसमें 77 पेटी रेड लेबल, 21 पेटी ब्लैक लेबल तथा चार पेटी द ग्लेनलिवेट की शामिल थी। पुलिस ने कैंटर में भरी अवैध शराब को पुलिस कब्जे में ले लिया और आरोपियों को डबुआ थाने लाकर उनके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह शराब फरीदाबाद के रहने वाले करण नाम के ठेकेदार की है जो इसे गोवा सप्लाई करना चाहता था। गोवा में यह शराब महंगी मिलती है इसलिए इसे यहां से तस्करी करके गोवा ले जाने का प्लान था ताकि अवैध शराब गोवा में बेचकर मोटा पैसा कमाया जा सके। इसके लिए करण ने अपने साथी रविंदर को गाड़ी बुक करने के लिए कहा। रविंद्र ने आगरा के पंडित ट्रांसपोर्ट कंपनी से एक कैंटर बुक किया। कैंटर चालक पंकज तथा बिन्नू डबुआ मंडी में अपना कैंटर लेकर पहुंचे जहां पर रोहन ने कैंटर में शराब लोड करवाई। आरोपी शराब को फरीदाबाद से बाहर ले जाने की फिराक में थे कि क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को अवैध शराब सहित काबू कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इसमें करण का एक अन्य साथी कमलजीत भी शामिल है। आरोपी करण, रविंद्र तथा कमलजीत अभी फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी रोहन को पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है और वहीं आरोपी ड्राइवर पंकज तथा बिन्नू को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में जांच जारी है और पूछताछ के पश्चात कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।