हरियाणा के नूह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी से नूह पुलिस ने आठ तलवारे बरामद की है उसका एक दिन का निर्माण लिया गया था जिसके बाद डिमांड खत्म होने पर उसे नूह कोर्ट में पेश किया गया जहां पर तू बजरंगी के वकील ने कहां की जेल में उन्हें खतरा है। यहां पर नूह हिंसा के दूसरे आरोपी बंद है जिसके कारण बिट्टू बजरंगी को फरीदाबाद की नींद का जेल में भेज दिया गया है।
बिट्टू बजरंगी की लूंगी दौड़ का एक वीडियो सामने आया यह वीडियो बिट्टू की मंगलवार का है। जब नूह पुलिस उसे पकड़ने के लिए गई थी हालांकि पुलिस ने उसका पीछा करके पकड़ लिया इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से वह एक दिन के पुलिस डिमांड पर है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बिट्टू बजरंगी आगे भाग रहा है और उसके पीछे 20 पुलिस कर्मी दौड़ रहे हैं जिसके 10 सेकंड बाद पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को दबोच लिया यह पूरा वाक्य सीसीटीवी में कैद हो गया।
वीएचपी के इस दावे को हिंदुत्व वॉच नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से चैलेंज किया गया इसमें कहा गया था कि हिंसा में गिरफ्तारी के बाद आरएसएस और उनसे जुड़ी विश्व हिंदू परिषद वह बजरंग दल बिट्टू से संबंध पर पल्ला झाड़ रही है इसमें बिट्टू केआरएसएस की वेशभूषा में तस्वीरें और खुद को भाजपा का भाग्यवान उम्मीदवार बताने की तस्वीरें भी डाली गई है।