Wednesday, April 16, 2025
33.2 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAHaryana local body election result : हथीन में भी खिला कमल, बीजेपी...

Haryana local body election result : हथीन में भी खिला कमल, बीजेपी की रेणु लता 1263 वोटों से जीती

Google News
Google News

- Advertisement -

हथीन। नगर पालिका के चेयरपर्सन के चुनाव में BJP प्रत्याशी रेणु लता विजयी रहीं।  उन्होंने   पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ीं आभा रविन कुमार को 1263 मतों के अंतर से पराजित किया।

रेणु लता

स्थानीय कांग्रेस विधायक मोहम्मद इसराइल चौधरी  समर्थक प्रत्याशी मीनू राघव चौथे स्थान पर रहीं। निर्दलीय प्रत्याशी सविता शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। 

हथीन निर्वाचन अधिकारी विकास यादव  बीजेपी की चेयरपर्सन पद की विजेता प्रत्याशी रेणु लता को जीत का प्रमाण पत्र देते हुए

विजेता बीजेपी प्रत्याशी रेणु लता को चार हजार 108 वोट मिले। आभा रविन कुमार को 2845 ,सविता  रानी को 1731 एवं मीनू राघव को 14 22 मत प्राप्त हुए। 55 वोटरों ने  नोटा का बटन दबाया।  चेयरपर्सन का चुनाव पहली बार वोटरों ने सीधे वोट डालकर  किया है। मतगणना सुबह आठ बजे स्थानीय लघु सचिवालय में सुबह आठ बजे शुरू हुई। पांच टेबलों के माध्यम से मतगणना तीन राउंड में पूरी हुई। तीनों राउंड की मतगणना  सुबह साढ़े नौ बजे ही पूरी हो गई।

हथीन चेयरपर्सन पद की विजेता प्रत्याशी रेणु लता के पति एवं निवर्तमान चेयरमैन सुमित राजपूत मीडिया से बात करते हुए

8 वार्डों में जीती रेणु लता:

शहर के कुल 14 वार्डों में से आठ वार्डों में बीजेपी की रेणु लता विजयी रहीं। वार्ड नम्बर एक से  रेणु लता को 329 मतों की बढ़त ,वार्ड नम्बर दो से 130 , वार्ड नम्बर तीन से  158 मतों की बढ़त मिली। वार्ड नम्बर चार में बीजेपी को 202 ,वार्ड नम्बर में पांच में  141 ,   वार्ड नम्बर नौ में 31 ,वार्ड नम्बर 13 में 52 मतों एवं वार्ड नम्बर 14 में 241 मतों की बढ़त मिली।

आभा रविन कुमार

चेयरपर्सन के पद पर दूसरे स्थान पर रहीं आभा रविन कुमार को वार्ड नम्बर आठ में 51 ,वार्ड नम्बर 10 से 244 ,वार्ड नम्बर 11 में से 187  एवं वार्ड नम्बर 12 में 51 मतों की बढ़त मिली। 

सविता

निर्दलीय सविता को वार्ड नम्बर छह में 89 एवं वार्ड नम्बर सात में 177 मतों की बढ़त मिली। 

मीनू राघव

कांग्रेस समर्थित मीनू राघव एक भी वार्ड से बढ़त नही मिल पाई। मीनू राघव की चुनाव में जमानत भी जब्त हो गई।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments