रेवाड़ी। भगवा यात्रा के दौरान नूंह में हुई घटना की विपक्षी नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे भाजपा का षडय़ंत्र बताया है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ऐसा करती रही है। आज देश में किसी भी समुदाय को कोई खतरा नहीं है, लेकिन यदि खतरा है तो केवल भाजपा को अपनी कुर्सी का है, इसीलिए ऐसे प्रपंच रच कर जान-माल का नुकसान करने से भी पीछे नहीं हटती।
पूर्व मंत्री एंव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कप्तान अजयसिंह यादव ने कहा कि चुनाव निकट आते देख भाजपा भाईचारा बिगाड़ने का षड्यंत्र करती है। भाजपा द्वारा जानबूझ कर इस प्रकार के दंगे कराए जाते है । नूंह में भी ऐसा ही हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि वहां के स्थानीय लोग यात्रा निकालते तो ऐसा नहीं होता, लेकिन वहां जानबूझकर पूरे प्रदेश के लोगों को एकत्रित किया गया है। कप्तान ने कहा कि नूंह में प्रशासन व इंटेलिजेंस की बहुत बड़ी लापरवाही भी सामने आई है।
पिछले दो-तीन दिनों से विभिन्न समुदाय के लोगों द्वारा वीडियो वायरल कर एक दूसरे को चैलेंज दिया जा रहा था, इसलिए प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए थे। मेवात में अप्रिय घटना होने का अंदेशा हो चुका था, इसलिए वहां दूसरे जिलों से महिला व बच्चों को मेवात नहीं ले जाना चाहिए था। उन्होंने रेवाड़ी से राधेश्याम नामक व्यक्ति द्वारा महिला व बच्चों को लेकर जानबूझ कर खतरे में डाला गया है, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
इनेलो नेता ने कहा: जब माहौल खराब होने का पता चल गया था तो क्यों नहीं किए पुख्ता इंतजाम
इनेलो नेता ने भी नूंह की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए से भाजपा का षड्यंत्र बताया है। जिला अध्यक्ष डॉ. राजपाल यादव ने आज पत्रकारवार्ता में कहा कि भाजपा की ओर से वहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए, जिससे मामला इतना आगे बढ़ गया। उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रशासन को यह पता चल चुका था कि वहां यात्रा निकालने से उपद्रव हो सकता है, तो इस संबंध में भी कठोर कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन चूंकि भाजपा षड्यंत्र करती है, इसलिए नूंह में जान माल की हानि हुई है। उन्होंने लोगों से भाईचारा व शांति बनाए रखने की अपील भी की।
बाक्स:
डॉ. राजपाल यादव ने जिले में लगाई गई धारा 144 को लेकर कहा कि आज जिस प्रकार से प्रदर्शन किया गया है, उससे साफ हो गया कि जिले में लगाई गई धारा का कोई असर नहीं है। धारा 144 का अर्थ है कि पांच से ज्यादा लोग एक जगह पर एकत्रित नहीं हो सकते, लेकिन प्रदर्शन में सैकड़ो लोग थे, जो सीधा-सीधा धारा 144 का उल्लंघन है।