अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा सरकार पर यमुना में जहर मिलाए जाने जैसे गंभीर आरोप के विरोध में आज पलवल के कमेटी चौक पर भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह तेवतिया की अध्यक्षता तथा खेल मंत्री गौरव गौतम के सानिध्य में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री आईटीसी सिंह का पुतला फूंका गया । मोहनलाल बडोली प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में पूरे हरियाणा प्रदेश में केजरीवाल तथा आतिशी सिंह के पुतले पके गए।
खेल मंत्री एवं पलवल विधायक गौरव गौतम ने अपने वक्तव्य में केजरीवाल द्वारा की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की । उन्होंने कहा की यह केजरीवाल तथा दिल्ली सरकार की ओछी और घटिया सोच को दर्शाता है । केजरीवाल ने दिल्ली में सिर्फ कोरे और झूठे वादे किए। उसने अपने वादों में ऐसा का था कि दिल्ली में आप की सरकार बनने के एक साल में यमुना को साफ कर दिल्ली वासियों के लिए यमुना का साफ जल दूंगा। किंतु केजरीवाल के दावे झूठी और खोखले निकले एक साल की बात तो दूर पूरे कार्यकाल में भी भी केजरीवाल यमुना को साफ नहीं कर पाया। दिल्ली के प्रदेश वासी आज भी उस दूषित जल से प्रभावित हो रहे हैं। अपनी नाकामी को छुपाने के लिए घटिया मानसिकता के तहत उसने यह मनघड़ंत आरोप हरियाणा सरकार पर लगाएं। हरियाणा प्रदेश का।भाजपा का पूरा संगठन केजरीवाल की कड़ी निंदा करता है।
जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली अपनी हार की चिंता सता रही है। जिससे की उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है वह दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जाती हुई सरकार देख बौखला चुका है और यह उसकी बौखलाहट का ही परिणाम है कि इतनी बचकानी बे बुनियादी मनघड़ंत और गंभीर आरोप हरियाणा सरकार पर लगा रहा है। जिसकी यह किसी भी प्रकार से कोई प्रमाणिकता नहीं। दिल्ली होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बड़े बहुमत की सरकार बनने जा रही है और दिल्ली वासियों को केजरीवाल की बदहाली वाली सरकार से निजात मिले मिलने जा रही है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरेंद्र पाल राणा, जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित व सतीश बैसला,
भाजपा नेता पवन अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह, जिला सचिव सुनील ठेकेदार, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, सोनू डागर, सौरव सिंगला, दिनेश चौहान, यतेंद्र डागर समेत सभी मंडल अध्यक्ष,युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप चंदीला विपिन बैंसला, ओबीसी जिला अध्यक्ष दिनेश पांचाल, दिनेश कौशिक, सतबीर पटेल, सौरव गोयल तथा मूर्ति देवी समेत अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।