देश रोजाना ब्यूरो, फरीदाबाद
बीके सिविल अस्पताल में अब नवजात बच्चों को बेचने का काम भी हो रहा है। बेचे हुए बच्चे को उसकी मां पैसे लेने के बाद लेकर भाग निकली। ऐसा ही एक मामला सामने आया। जहां पीड़ितों से 60 हजार लेकर महिला ने टीका लगवाने की बात कहकर बच्चे को गोद में लिया और मौका देखकर भाग निकली। पीड़ितों ने हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी, वह यहां वहां खोज करते रहे।
यह है पूरा मामला: पल्ला निवासी नेहा को गर्भावस्था के कारण बीके सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां उसने डिलीवरी के दौरान एक बच्चे को 11 नवंबर को जन्म दिया। उसका सम्पर्क किसी ने दिल्ली के छत्तरपुर निवासी सुभाष और उनकी पत्नी गरिमा से सम्पर्क हुआ और उसने कोर्ट से कागजात बनवाकर बच्चे को 60 हजार रुपये में दम्पति को बेच दिया। बुधवार को टीका लगने की बात कहकर नेहा ने गरिमा और सुभाष को दिल्ली से बीके सिविल अस्पताल बुलवा लिया और मौका पाकर बच्चे को चोरी करके निकल गई। दम्पति ने बच्चें की तलाश की, लेकिन वह कही नहीं मिले। हालांकि देर शाम तक इस मामले में पुलिस को किसी तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई। जिस कारण किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।