देश रोज़ाना: 23 सितंबर को तीन बहादुर स्वतंत्रा सेनानियों की याद में शहीदी दिवस मनाया जाता है। शहीदी दिवस के अवसर पर पलवल में डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और भारत विकास परिषद शाखा के तत्वाधान में वर्द्धमान ऑटो केयर शोरूम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए अल्पना मित्तल ने कहा कि शहीदों की याद में रक्तदान शिविर लगाया गया है। रक्तदान को लेकर युवाओं में उत्साह बना हुआ है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है।
रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरूक होना चाहिए। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद की जा सकती है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। “हर घर रक्तदाता मुहिम” के तहत युवाओं को जोड़ा जा रहा है। हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।
रक्तदाता अशोक कुमार ने बताया कि वह पहली बार रक्तदान कर रहे है। रक्तदान करने पर काफी अच्छा लग रहा है। युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदाता ललित कौशिक ने कहा कि लोगों को देखकर उन्होंने भी रक्तदान किया है। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है। इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।
रक्तदाता प्रज्ञा ने बताया कि रक्तदान करने से रक्त शुद्ध होता है। शरीर में बीमारियां भी कम लगती है। रक्तदान करने से किसी व्यक्ति की मदद की जा सकती है। रक्त दान महादान है क्योंकि रक्तदान करने से लोगों को नई जिंदगी दी जा सकती है। इसीलिए रक्तदान जरूर करें।