Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAनिजी स्कूल के प्रवक्ता का संदिग्ध परिस्थितियों में पाया शव , पुलिस...

निजी स्कूल के प्रवक्ता का संदिग्ध परिस्थितियों में पाया शव , पुलिस कार्रवाई में जुटी

Google News
Google News

- Advertisement -

गांव सतनाली में 27 वर्षीय युवा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव के पास एक जहरीला पदार्थ की डिब्बी मिली है। इसके अलावा एक सुसाइड नोट भी मिला है। मिली जानकारी के अनुसार जिला भिवानी, तहसीलदार लोहारू के गांव ढाणा जोगी निवासी सतीश (27) एक साल से सतनाली के एक निजी स्कूल में बतौर कॉमर्स प्रवक्ता के रूप में कार्यरत था और वह गांव सतनाली में एक कमरा लेकर अकेला रहता था।

मंगलवार की रात को सतनाली में उसके कमरे में वह बेहोशी की अवस्था में पड़ा मिला। रात को ही मकान मालिक ने सरपंच को सूचना दी। सूचना मिलने के तुरंत बाद सरपंच ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।

मृतक सतीश ने 08 जून को लोहारू पुलिस में निजी स्कूल संचालक के खिलाफ शिकायत दी थी। उसने शिकायत में बताया था कि निजी स्कूल संचालक ने सतीश के वेतन में वृद्धि नहीं की। जिस कारण से उसने मई 2023 में स्कूल को छोड़ दिया था। जिसके बाद उसने वहीं पर सतनाली में किसी दूसरे निजी स्कूल के अंदर काम करना शुरू कर दिया । पहले वाले स्कूल संचालक से उसने 6 जून 2023 को बकाया वेतन दिए जाने के लिए फोन पर बात की थी। इस दौरान निजी स्कूल संचालक ने उसको गालियां दी एवं जान से मारने की धमकी भी दी। इसके अलावा अन्य साथियों के माध्यम से दबाव भी बनाया गया । जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो चुका।

मृतक सतीश ने सुसाइड नोट के माध्यम से पुलिस अधीक्षक के नाम पर लेटर लिखा है। जिसमें उसने बताया कि 25 मई 2022 से लेकर 17 मई 2023 तक वह एक निजी स्कूल में बतौर पीजीटी कॉमर्स पद पर कार्यरत था । वेतन में बढ़ोतरी नहीं होने की वजह से उसने 19 मई 2023 से पीआरएस स्कूल को ज्वाइन कर लिया। जब बकाया वेतन के बारे में निजी स्कूल संचालक से फोन पर बात की तो उसने बहुत ही अभद्र गालियां दी व जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत उसने लोहारू थाने में दी हुई है। लोहारू पुलिस ने उसकी शिकायत को नजर अंदाज किया वापस उसी का डांटा। उसने पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निवेदन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं परिजनों ने महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। अब शव का पोस्टमार्टम पीजीआई रोहतक में करवाया जाएगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments