फरीदाबाद। 28 फरवरी से 1 मार्च तक सिक्किम में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब,सेक्टर 12 के बॉक्सर हर्ष ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक व दीप तेवतिया ने 86 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। हर्ष चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बी.ए. सेकंड ईयर के स्टूडेंट है तथा दीप तेवतिया ऑल फला यूनिवर्सिटी धौज, फरीदाबाद के बी.ए. फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट है। उनके कोच अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा ने बताया कि हर्ष आर्मी जॉइन कर चुके हैं तथा उनकी ट्रेनिंग अब आर्मी इंस्टिट्यूट पुणे में चल रही है।
बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लिया भाग
हर्ष के पिताजी संजय जी एक बिजनेसमैन है तथा उनकी माता सुदेश कुमारी नीमका जेल में हरियाणा पुलिस मे हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत हैं व गांव जनौली, पलवल के दीप तेवतिया भी अब नेवी आर्मी ज्वाइन कर चुके हैं तथा उनकी ट्रेनिंग चल रही है और इनके पिता जी कुंवर सिंह तेवतिया दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. व उनकी माताजी कमलेश तेवतिया ग्रहणी है। हर्ष व दीप तेवतिया ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सारी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर्ष ने स्पेन में आयोजित वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में भाग लिया था व साइबेरिया में आयोजित 40वी गोल्डन ग्लोब्स इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में भी भाग ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें : पंडित एलआर ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस कबूलपुर बांगर में केंपस प्लेसमेंट का किया आयोजन
गेम्स में सिल्वर मेडल जीत चुके
वह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक, यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक , ऑल इंडिया साईं बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक, स्कूल नेशनल गेम्स 2017 में रजत पदक हासिल कर चुके हैं। व गांव जौली, पलवल के रहने वाले दीप तेवतिया कई बार स्टेट में गोल्ड मेडल तथा 65वीं स्कूल नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की स्थापना ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी हरियाणा पुलिस में कार्यरत डीएसपी जय भगवान वह अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा के द्वारा 2013 में की गई थी व इस क्लब ने हर्ष गिल, अनुपमा, हर्ष गहलोत, हिम्मत सिंह, हर्ष ,तनीषा लांबा, माही सिवाच, अमनदीप जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर निकाले हैं, तथा इसी क्लब के बच्चे हरियाणा पुलिस ,रेलवे तथा आर्मी मे गवर्नमेंट जॉब में कार्यरत हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/