Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAहरियाणा के नूंह जिले में मनाही के बावजूद भी निकलेगी ब्रजमंडल यात्रा,...

हरियाणा के नूंह जिले में मनाही के बावजूद भी निकलेगी ब्रजमंडल यात्रा, मुख्यमंत्री का आया बयान

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोज़ाना: हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर ब्रजमंडल यात्रा निकलने को तैयार है। जिस पर्व CM मनोहर लाल ने कहा कि 28 अगस्त यानी कल सोमवार को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को परमिशन नहीं दी गई है। लेकिन इसके बावजूद भी नूंह में यह यात्रा निकाली जा रही है। नूंह में सिर्फ 1 महीना पहले ही हिंसक घटना हुई है, उसको लेकर सावधानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मंदिरों में पूजा अर्चना करना सबका अधिकार है। उन्हें श्रद्धा के अनुसार छूट मिलनी चाहिए।

CM ने कहा कि हमने लोगों से अपील भी की है कि यात्रा न कर सभी अपने-अपने स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना करें। सुरक्षा रखना सरकार का दायित्व है। लॉ एंड ऑर्डर बना रहे, यह सरकार की कोशिश है।

इससे पहले प्रशासन भी यात्रा को परमिशन से इनकार कर चुका है। नूंह में धारा 144 लगा दी गई है। स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट 28 अगस्त तक बंद किए जा चुके हैं।

उधर, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने नल्हड़ में जलाभिषेक यात्रा को लेकर रणनीति बदल ली है। अब प्रदेश के हर जिले में यात्रा निकाली जाएगी। इनमें नूंह भी शामिल है। नूंह के नल्हड़ में भारी संख्या में पहुंचने के बजाय हर जिले में लोग निर्धारित स्थल पर शामिल होंगे।

हरियाणा के नूंह में फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। होम डिपार्टमेंट ने शनिवार दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त की रात 12 बजे तक जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और बल्क SMS पर प्रतिबंध लगा दिया है। नूंह में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने के ऐलान को देखते हुए गृह विभाग ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments