Friday, November 22, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAपलवल जिला नागरिक अस्पताल में भवन तो बना, पर कक्षाएं शुरू नहीं...

पलवल जिला नागरिक अस्पताल में भवन तो बना, पर कक्षाएं शुरू नहीं हुईं

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोजाना, पलवल       

नर्सिंग में अपना कैरियर बनाने की इच्छुक युवक-युवतियों को जिले में नर्सिंग कालेज की सौगात तो मिल गई, लेकिन वे आज भी यहां से कोर्स नहीं कर पा रहे हैं। वर्ष 2013 में जीएनएम और एएनएम कोर्स के लिए भवन भी बना दिए गए, लेकिन अब तक स्टाफ नहीं तैनात किए गए हैं। यह मामला कई बार विधायकों, केंद्रीय राज्यमंत्री के अलावा स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठ चुका है, लेकिन आज तक इस संबंध में कोई भी कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में यहां की छात्राओं को फरीदाबाद, गुरुग्राम सहित दूसरे राज्यों में जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है। वर्ष 2008 में पलवल जिला बनने के बाद ही युवाओं ने नर्सिंग कालेज शुरू करने की मांग उठानी शुरू कर दी थी। वर्ष 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने जिले में नर्सिंग कालेज शुरू करने की घोषणा कर दी। जुलाई 2012 में जिला नागरिक अस्पताल में जीएनएम व सौंदहद स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम कालेज शुरू करने की मंजूरी दे दी गई।

सरकार द्वारा 10 करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर कर दी गई और काम शुरू करा दिया गया। वर्ष 2013 जुलाई तक दोनों नर्सिंग कालेजों का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया। वहीं हॉस्टल भी बनाकर तैयार कर दिया गया। वर्ष 2014 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई। तभी से जिले में जीएनएम और एएनएम कालेज शुरू कराने की मांग चली आ रही है, लेकिन आज तक यह शुरू नहीं हो सका है। अब इस भवन में जिला सिविल सर्जन कार्यालय के अलावा अन्य कार्यालय चलाए जा रहे हैं।

बना दिया गया है कोरोना टीकाकरण केंद्र

पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल में स्थित जीएनएम कालेज आजकल कोरोना टीकाकरण केंद्र बना हुआ है। वहीं पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान इसे आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया था। कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा युवाओं के लिए जितनी भी योजनाएं शुरू की गई थीं, वे सब भाजपा सरकार में ठप पड़ी हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में 10 करोड़ रुपये खर्च कर कालेजों को तैयार किया गया, लेकिन भाजपा सरकार आज तक स्टाफ व अन्य सुविधाएं नहीं मुहैया करा सकी है। जिस कारण छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ रही है।

विधायक का कथन: पलवल के विधायक दीपक मंगला ने बताया कि इस बारे में मेरी बात स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री से हो गई है। प्रयास है कि जल्द ही पलवल मेंनिर्सिंग कालेल शुरू किया जाए। जिले में मेडिकल कालेज के लिए भी जमीन की तलाश की जा रही है। उसके साथ ही नर्सिंग कालेज भी शुरू किया जाएगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

बेरोजगारी भत्ते हेतु 30 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन: डीसी विक्रम सिंह

फरीदाबाद, 22 नवंबर। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश अनुसार बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत मंडल रोजगार कार्यालय...

modi security :पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक, न्यायालय ने गवाहों के बयान संबंधी याचिका खारिज की

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को(modi security :) पंजाब सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें जनवरी 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की...

UP SP: मुलायम सिंह यादव की जयंती कार्यक्रम से लौट रहे सपा नेता की सड़क हादसे में मौत 

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह (UP SP:)यादव की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे पार्टी के अमेठी ब्लॉक के...

Recent Comments