देश रोजाना ब्यूरो, फरीदाबाद
बेशक सरकार और प्रशासन जातीय भेदभाव खत्म करने के दावें क्यों न कर रहा हो। लेकिन आज भी पिछड़ी जाति के लोगों को भेदभाव का शिकार बनने को मजबूर होना पड़ रहा है। देश के अन्य हिस्सों की बात तो दूर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित फरीदाबाद के जिले के गांव तिगांव में ऐसा मामला देखें को मिला। जहां शुक्रवार की शाम को गांव में रहने वाले पिछड़ी जाति के युवक की घुड़चढ़ी हो रही थी। तभी दबंगों ने न केवल घुड़ीचढ़ी को रूकवा दिया बल्कि गोली तक चला दी। दबंगों द्वारा चलाई गई गोली घुटने पर लगने से एक युवती घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना तिगांव दर्ज मामले के मुताबिक घायल युवती के पिता जगदीश ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका परिवार तिगांव की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता हैं। उनके पड़ोसी कर्मवीर के बेटे सचिन की शुक्रवार को शादी थी। शाम को गांव में घुड़चढ़ी हो रही थी, जो गांव के ही शिव मंदिर तक जानी थी। लेकिन जैसे ही घुड़चढ़ी बाबू पुत्र सुभाष के घर के सामने पहुंची। तभी बाबू ने घर से बाहर निकल कर घुड़चढ़ी को बीच में आकर रूकवा दिया। वह जाति सूचक शब्द कह कर अपमानित कर रहा था। उसने अभद्र व्यवहार करते हुए घुड़चढ़ी को घर के सामने से निकलने से रोक दिया।
बाबू की हरकत को देखने के बाद भी वह लोग घुड़चढ़ी को आगे ले जाने लगे तो बाबू ने हीरा नामक व्यक्ति से देसी कट्टा ले लिया और गोली चला दी। गोली उनकी 18 साल की बेटी सोनिया के घुटने के पास जा लगी। सोनियों को खून से लथपथ हालत में बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल सोनिया का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। शिकायतकर्ता जगदीश ने बताया कि गोली चलाने वाले दबंग हैं। जो कि शराब का भी अवैध कारोबार चलाते हैं, उनसे उन्हें अपनी जान का खतरा भी है। इसलिए उनके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करें और उनकी जान की रक्षा करें। फिलहाल इस मामले में तिगांव थाना पुलिस में तैनात जांच अधिकारी समय सिंह ने बताया कि बाबू पुत्र जगदीश और हीरा पुत्र महेंद्र के खिलाफ हत्या का प्रयास और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।