देश रोज़ाना: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद कई जिलों तक इसका असर देखने को मिला था। कुछ जिलों में नेट पर प्रतिबंध लगा दिया तो कई जिलों में बस सेवा तक रोक दी गयी थी। लेकिन अब हरियाणा के रेवाड़ी जिले में फिर से बस सेवा बहाल कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मथुरा-आगरा जाने वाली रोडवेज बसें फिर से शुरू कर दी गई है। बुधवार से इन चारों रूट पर रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है। इससे यात्रियों को भी राहत मिली है। क्योंकि पिछले 1 हफ्ते से इन रूट पर पूरी तरह बसों का संचालन बंद था।
बता दें कि नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा हो गई थी। नूंह की हिंसा गुरुग्राम के सोहना तक पहुंच गई थी। उपद्रवियों की भीड़ ने काफी वाहनों को फूंक दिया था। जिसके चलते एतिहातन रोडवेज ने 1 अगस्त को रेवाड़ी से अलीगढ़, मथुरा और आगरा जाने वाली बसों के संचालन पर रोक लगा दी थी।
इस रूट पर रोडवेज बसों का संचालन बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। सबसे बड़ी परेशानी उन लोगों को हो रही थी, जिन्हें अलीगढ़, मथुरा या आगरा जाना होता था। रेवाड़ी शहर से उत्तर प्रदेश के इन तीनों ही जिलों में जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है। जिसके लिए रेवाड़ी से आगरा के लिए 2, मथुरा और अलीगढ़ के लिए 1-1 बसों का संचालन रोजाना किया जाता है। इसके अलावा गुरुग्राम के सोहना के लिए रोजाना 5 बसें चलती है।
नूंह के साथ-साथ अब अन्य जिलों में भी हालात सामान्य होने लगे है। मंगलवार से नूंह में ही रोडवेज बसें फिर से शुरू कर दी गई है। जिसके बाद रोडवेज मुख्यालय की तरफ से इन रूट पर फिर से बस सुविधा बहाल करने का आदेश दिया गया था। रोडवेज प्रबंधन ने रेवाड़ी से इन चारों रूट पर बुधवार से बस सेवा शुरू कर दी है।
रेवाड़ी डिपो के GM रविश हुड्डा ने बताया कि नूंह में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के 3 और गुरुग्राम के सोहना रूट पर बस सेवा बंद की गई थी। अब हालात सामान्य हो चुकी है। नूंह डिपो की तरफ से भी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते रेवाड़ी डिपो से भी इन रूट पर बस सेवा शुरू कर दी गई है।