Monday, December 23, 2024
12.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAकेएलपी कॉलेज में करियर ओरियंटेशन सेमिनार आयोजित

केएलपी कॉलेज में करियर ओरियंटेशन सेमिनार आयोजित

Google News
Google News

- Advertisement -

रेवाड़ी। किशनलाल पब्लिक कॉलेज के बीए, बीजेएमसी और एमएससी भूगोल के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किया गया। आइक्यूएसी, प्लेसमेंट-सेल तथा एलुमनाई-संगठन(नीव) की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के डिप्टी रजिस्ट्रार तथा करियर काउंसलर डॉ. नवीन पिपलानी ने एकाग्रता तथा मेहनत को सफलता की कुंजी बताया। प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता, आइक्यूएसी तथा प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. अनुराधा दीपक तथा प्रदीप अहलावत ने मुख्य वक्ता का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया। डॉ. नवीन पिपलानी ने बताया कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के अलावा वर्बल तथा नॉन वर्बल रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, बेसिक गणित, बेसिक इंग्लिश तथा कंप्यूटर की जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है। स्कूल कॉलेज, विश्वविद्यालय में अध्यापन में करियर हो या प्रशासनिक अधिकारी के रूप में सेवा दायित्व या फिर प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में करियर के असीम अवसर होने की बात हो या कानून प्रबंधन और इवेंट मैनेजमेंट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रत्येक क्षेत्र में उपलब्ध करियर विकल्पों पर मुख्य वक्ता ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : ई टीम ने मोर्चा जिला अध्यक्ष समेत 25 पदाधिकारी और 10 मंडल अध्यक्ष

केएलपी कालेज की प्राचार्य ने कहा

कार्यक्रम अध्यक्ष एवम केएलपी कालेज की प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने कहा कि अंतिम-वर्ष के विद्यार्थियों के करियर विकल्प के रूप में इस प्रकार के आयोजनों की श्रृंखला में यह सेमिनार पहला कदम है और हम मार्च माह को करियर काउंसलिंग माह के रूप में मना रहे हैं। कॉलेज कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने ऐसे आयोजन को विद्यार्थियों के भविष्य के लिए आवश्यक बताया। मंच संचालक डॉ. प्रतिभा ने मुख्य-वक्ता, आइक्यूएसी, प्लेसमेंट सेल तथा नीव के सदस्यों सहित उपस्थित शिक्षक एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. अनिल यादव, डॉ. प्रदीप बंसल, डॉ. दिनेश कुमार, राकेश कुमार, डॉ. मंजू गर्ग, डॉ. पारुल मित्तल, डॉ ऋचा शर्मा, डॉ. रेखा शर्मा और डॉ नरेश दुग्गल, मुकुट अग्रवाल सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

DELHI WEATHER:दिल्ली में घने कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली(DELHI WEATHER:) में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड...

UP Sambhal:संभल में खुदाई के दौरान प्राचीन बावड़ी मिली

उत्तर प्रदेश के(UP Sambhal:) संभल जिले के चंदौसी स्थित लक्ष्मण गंज इलाके में खुदाई के दौरान लगभग 150 साल पुरानी और 400 वर्ग मीटर...

अनशन से नहीं, बातचीत से ही खत्म होगा किसान आंदोलन

संजय मग्गूखनौरी बॉर्डर पर पिछले 26 दिन से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है।...

Recent Comments