Wednesday, March 12, 2025
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAगोतस्करों ने पुलिस पर बरसाई गोलियां, जवाबी कार्रवाई में तस्कर को लगी...

गोतस्करों ने पुलिस पर बरसाई गोलियां, जवाबी कार्रवाई में तस्कर को लगी गोली

Google News
Google News

- Advertisement -

अख्तर अलवी, देश रोजाना    

फिरोजपुर झिरका। लगता है मेवात में कुछ अपराधिक प्रवृति के बदमाश यहां पटरी पर लौट रहे भाईचारे को देखकर खुश नहीं हैं। शनिवार की अल-सुबह यहां के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक ऐसी घटना सामने आई जिससे एक बार फिर से मेवात को शर्मसार होना पड़ा। दरअसल राजस्थान की ओर से एक ट्रक में गोवंश को लादकर हरियाणा में ला रहे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्म रक्षा में बदमाशों पर जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश मुठभेड के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। घायल को पुलिस द्वारा नूंह के हसन खां मेवाती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक से 21 गोवंश बरामद कर दो तस्करों पर केस दर्ज जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।

पुलिस द्वारा पकड़ा गया गोवंश से भरा ट्रक।

बता दें कि नूंह हिंसा के बाद से मेवात के भाईचारे को गहरा आघात पहुंचा है। घटना के बाद से दोनों ही समुदायों के लोग इस कोशिश में जुटे हुए हैं कि किसी तरह यहां का भाईचारा पहले की तरह कायम हो जाए। परंतु मेवात को बदनाम करने की कोशिशों में जुटे हुए कुछ गोतस्कर बदमाश इस भाईचारे को आहत करने का काम रहे हैं। शुक्रवार को यहां के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पर स्थित मंहू गांव के निकट नाइट डोमिनेशन के दौरान यातायात पुलिस के जवानों ने एक संदिग्ध ट्रक को रूकने का इशारा किया तो ट्रक में सवार बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों पर तबाडतोड फायरिंग शुरू कर दी। घटना के दौरान यातायात के प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद अन्य जवानों के साथ स्वयं गाड़ी में मौजूद थे।

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश

पुलिस ने अपनी गाड़ी की ओट लेकर किसी तरह अपनी जान बचाई और बदमाशों की ओर से की जा रही फायरिंग के जवाब में जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान दोनों ओर से हुई जमकर मुठभेड में एक बदमाश को गोली लग गई। जबकि दूसरा अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें से पुलिस को 21 गोवंश बरामद हुआ जिसे फिरोजपुर झिरका की गौशाला में सुरक्षित पहुंचा दिया गया। इस बारे में फिरोजपुर झिरका के थाना प्रबंधक जगबीर सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस की शिकायत पर पुलिस ने गांव उटावड जिला पलवल के रहने वाले आरोपी बदमाश तौफिक व उसके एक अन्य साथी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग अंकित कर लिया है। आरोपी बदमाश को मुठभेड के दौरान गोली लगी है। उसका ईलाज पुलिस की देखरेख में किया जा रहा है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रमाण है होली

वी के पूजाभारत एक कृषि प्रधान देश है, और जैसा कि सभी को विदित है कि कृषि ही मनुष्य की आजीवका का प्रमुख साधन...

क्या तकनीक वाकई महिला किसानों तक पहुँच रही है?

-प्रियंका सौरभडिजिटल तकनीक और छोटे-मोटे हस्तक्षेपों ने भारतीय कृषि में महिलाओं के लिए परिदृश्य को काफ़ी हद तक बदल दिया है। इन नवाचारों ने...

महाकुम्भ के बाद अब संगम की रेती उगलेगी सोना, पांच लाख प्रतिमाह कमाई का अवसर

*मेले के बाद स्थानीय किसानों ने बड़े पैमाने पर शुरू की तरबूज, ककड़ी, खीरे और खरबूजे की खेती**सीएम योगी के निर्देश पर इस बार...

Recent Comments