दयाराम वशिष्ठ, देश रोजाना
पृथला, फरीदाबाद। हाईवे के गांव बघौला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर गांव में 350 फुट लंबा तिरंगा झंडा लेकर पूरे गांव की परिक्रमा लगाई गई। तिरंगा यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू करके डॉक्टर भीम राव अंबेडकर भवन व हाईवे से होते हुए वापस लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची। इस मौके पर गांव के बुजुर्गों व पृथला विधायक नयन पाल रावत के भाई यशपाल रावत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
गांव के सरपंच तुलाराम शास्त्री की अगुवाई में निकाली गई यात्रा में युवाओं व बुजुर्गों ने शिरकत कर देशभक्ति का संदेश दिया। इस मौके पर तेजी ठौंडा, पूर्व पंच बिशन, कालू राम, सुरेश चेयरमैन, वीर सिंह तंवर, पूर्व पंच रमेश के अलावा काफी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे। इस दौरान सभी ग्रामीण 350 फुट लंबे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को हाथ से पकड़कर भारत माता व शहीदों को याद कर देश भक्ति के नारे लगाते हुए नज़र आए।
तिरंगा रैली में मौजूद सरपंच तुलाराम शास्त्री ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता दिवस का उत्सव हम सभी 15 अगस्त सन् 1947 से आज तक बड़े उत्साह और प्रसन्नता के साथ मनाते चले आ रहे हैं। हमें आज सभी महापुरूषों और शहीदों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए जिन्होनें स्वतंत्रता हेतू अपने प्राणों की बाज़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि भारत की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। आजादी के महापर्व में कई महान देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहूति दी तब जाकर यह हमें प्राप्त हुई। उन्होनें कहा कि हमे आपसी भाईचारा बनाकर रखना है और देश विरोधी ताकतों से बचकर रहना है।