Bharat Bhushan : बल्लभगढ़ विधानसभा से भाजपा के सशक्त और प्रबल दावेदार भारत भूषण का जन्मदिन लोगो द्वारा धूमधाम से मनाया गया। जिसमे बल्लभगढ़ विधानसभा की जनता ने उनके ऑफिस पर पहुँच कर उनके आगे बढ़ने का समर्थन किया और साथ ही आशीर्वाद भी दिया। बता दे कि बल्लभगढ़ विधानसभा से भारत भूषण एक प्रबल दावेदार है। वे वही के क्षेत्र के रहने वाले है और उनको बल्लभगढ़ की जनता खूब प्यार करती है।
भारत भूषण शर्मा, एक युवा नेता
भारत भूषण एक प्रबल और बेहतरीन युवा नेता है उन्होंने कई सालो पहले एक संस्था शुरू करी जिसमे उन्होंने कई लोगो की मदद की साथ ही परेशानी में पड़े लोगो को उससे बाहर भी निकाला। वे एक युवा नेता है और आने वाले समय में युवा सोच लेकर ही आगे बढ़ेंगे। उन्होंने अपने जन्मदिन पर बल्लभगढ़ की जनता का आशीर्वाद लिया साथ ही सभी को विश्वास दिलाया की आने वाले समय में वे बल्लभगढ़ क्षेत्र के लिए बेहतर काम करेंगे और बल्लभगढ़ को विकास और उन्नति की ओर लेकर जाएंगे।
उनको जन्मदिन पर तमाम लोगो ने उनके कार्यालय पर पहुँच कर बधाई दी साथ ही उनकी उन्नति की कामना की। तमाम बड़े बुजुर्ग भी वहां पहुंचे और उन्हें पगड़ी भेट में दी साथ ही उन्हें यह भी कहा कि इस बागड़ी का सम्मान करना और इसको संजोए रखना। बता दे कि इस दौरान बल्लभगढ़ के निवासी पुष्पेंदर त्यागी, रमेश भरद्वाज, तुहीराम शर्मा, पंकज पराशर, अरुण चौधरी, कृष्ण पहलवान समेत कई लोग मौजूद रहे