देश रोज़ाना: हरियाणा के चरखी दादरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सवारी से भरी हुई हरियाणा रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। जैसे ही आग लगी वैसे ही बस में बैठे लोग घबरा गए और चिल्लाने लग गए। जैसे- तैसे बस को रोककर लोगों को बाहर निकाला गया और साथ ही डायल 112 को जानकारी दी और दमकल विभाग की गाड़ियां बुलाई गई। हालांकि अभी तक किसी भी सवारी के हताहत होने की खबर नहीं है।
चलती बस में आग लगने के कारण पूरी बस को आग ने पकड़ लिया था। सुचना मिलते ही डायल 112 की टीम ने पहुंचकर बस से सवारियों को सुरक्षित निकाला और पूरी बस को खाली कराया गया। बच्चों सहित बस में करीब 50 लोग शामिल थे। जिन्हे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हरियाणा रोडवेज बस में इस तरह से आग लगने का कोई पहला मामला सामने नहीं आया है। इसके लिए प्रशासन को चाहिए कि बस में फायर अलार्म लगा होना चाहिए। ताकि जैसे ही कोई तपन महसूस हो तो सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
जैसे ही बस में आग लगी थी वैसे ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी दे दी थी जिसके कारण आधे घंटे की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया था। बस में आग कैसे लगी अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि इंजन में स्पार्किंग होने से आग लगी है।