रोहतक। बरसाती पानी से हुए जलभराव की स्थिति को जांचने के लिए हरियाणा सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर ने रोहतक का दौरा किया। इस दौरान गांव मकड़ौली में जलभराव का जायजा लेते हुए उन्होंने पानी निकासी के लिए किए गए प्रबंधों की वास्तविकता को भी जांचा। जहां उनके सामने प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह ने मकड़ौली ITI में जलभराव की समस्या रखी। चीफ इंजीनियर बिजेंद्र सिंह नारा ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए ITI में जलभराव की समस्या को देखते हुए तुरंत पानी निकासी के निर्देश दिए। जिससे कि पिछले करीब 15 दिनों से बने हालातों से निपटा जा सके। आईटीआई के प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मकड़ौली आईटीआई में पिछले करीब 15 दिनों से पानी भरा हुआ है। जिसके कारण काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
चप्पल-जूते निकालकर जाने को मजबूर स्टूडेंट व स्टाफ
प्रिंसिपल ने बताया कि फिलहाल आईटीआई में परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन जो भी स्टाफ और बच्चे आईटीआई में आते हैं, उनके आने के लिए रास्ता तक नहीं हैं। जिसके चलते वे चप्पल-जूते निकालकर पानी से ही गुजरते हुए आईटीआई में आने को मजबूर हैं। इससे आईटीआई में बदबू भी फैली हुई है और मच्छर-मक्खियां भी पंप रहे हैं। जिसके कारण बेहद बुरा हाल हो रखा है।
जलभराव के बाद लगातार कर रहे दौरा
बरसात के कारण हुए जलभराव को देखते हुए चीफ इंजीनियार बिजेंद्र सिंह नारा लगातार रोहतक का दौरा कर रहे हैं। साथ ही स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में उनसे जानकारी ले रहे हैं। पिछले 10 दिनों में वे चार से अधिक बार रोहतक जिले के कई गांवों का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान बिजेंद्र सिंह नारा ने कहा कि उनका उद्देश्य जलभराव की समस्या से लोगों को जल्द से जल्द राहत दिलाना है।