हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार की सुबह फतेहाबाद में योजनाओं का विस्तारीकरण करने के लिए पहुंचे। यह योजना आयुष्मान भारत योजना थी जिसका शुभारंभ किया गया। इस योजना में अब 3 लाख वार्षिक आय वाले लोगों के कार्ड बन सकते हैं और खुशी की बात यह है कि कल सुबह इसका पोर्टल खुल जाएगा, इससे पहले यह योजना केवल उन लोगों के लिए थी जिनकी आय 1 लाख 80 हजार वार्षिक थी।
सीएम ने सोमवार को फतेहाबाद में राजकीय सर यह विभाजन विदेश का स्मृति दिवस कार्यक्रम में पहुंचे, इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने आयुष्मान भारती योजना के विस्तारीकरण का शुभारंभ किया विश्वास जताया कि प्रदेश की एक बड़ी आबादी को इस योजना से लाभ होगा।सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करना विकास करना हमारा काम है लोग कहते हैं। समाज के लिए क्या-क्या लेकिन पूरा प्रदेश मेरा समाज है, हम जिस माटी में देश प्रदेश में रहते हैं उसमें मिलकर भाईचारा बना रहना है।
अगले दिन 15 अगस्त को सुबह 9 बजे पुलिस लाइन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहुंचकर हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ध्वजा रोहण करेंगे 11 बजे तक भी कार्यक्रम में रहेंगे इसके बाद 12 बजे यहां से रवाना होंगे।