रेवाड़ी। सहकारिता एंव जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर 28 से 30 जुलाई तक रेवाड़ी जिले के दौरे पर रहेंगे तथा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री के 30 जुलाई को गांव मामडिय़ा आसमपुर में होने वाले जन संवाद कार्यक्रम को लेकर आज गांव का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया गया। मुख्यमंत्री का जिले में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल 28 जुलाई को रेवाड़ी पहुंचेंगे और उनके जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत सांयकालीन सत्र में बावल के गांव खंडोड़ा से की जाएगी। सीएम रोजाना तीन-तीन गांवों में जन संवाद कार्यक्रम करेंगे। डॉ. बनवारीलाल ने बताया कि 29 जुलाई को मुख्यमंत्री बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव जड़थल व रेवाड़ी के गांव संगवाड़ी व धारूहेड़ा में जनसंवाद करते हुए जनता से सरकार को लेकर फीड बैक लेंगे। इसी प्रकार तीसरे दिन अर्थात रविवार को रेवाड़ी के गांव गंगायचा अहीर व बावल के गांव मामडिय़ा असमपुर में आमजन से रूबरू होंगे।
आज मामडिय़ा असमपुर में तैयारियों का जायजा लेने के बाद जनता को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. लाल ने कहा कि पीएम मोदी देश में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोटे अनाजों के गुणकारी स्वभाव के विषय में जागरूकता का प्रसार कर रहे है , जिसके फलस्वरूप देश व विदेश में मोटे अनाजों का चलन बढ़ रहा है। उन्होंने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकार ने हर वर्ग का कल्याण करने के लिए व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया है।
उन्होंने बताया कि 2014 से पहले अंबेडकर पुर्नवास योजना में सहायता राशि केवल 25 हजार रुपये थी , जिसे बढ़ाकर भाजपा सरकार ने 80 हजार रुपये कर दिया है। विपक्ष द्वारा की जा रही भेदभाव की बात पर मंत्री ने कहा कि नैतिकता के आधार पर विपक्ष का विकास को लेकर बात करना बेतुक है। उन्होंने विपक्ष को सलाह दी कि वे युवाओं को गुमराह करना बंद करें। इस मौके पर उनके साथ पूर्व सरपंच दलेल चौहान , सरपंच अशोक कुमार , डॉ. अरविंद , जितेंद्र कुमार , जीवन राम गर्ग तथा मामडिय़ा अहीर सरपंच संजय के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी थे।