गुरुग्राम। सोमवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में भाजपा गुरुग्राम पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव गांव राठीवास के लक्ष्मी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में बच्चों के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर स्कूल के संचालक लक्ष्मी नारायण, मानेसर मण्डल के युवा मोर्चा के अध्यक्ष परवीन यादव, नये गुरुग्राम के प्रमुख समाजसेवी संजय यादव, धर्मबीर यादव सहित स्कूल के सभी अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे।
विद्यार्थी सर्वप्रथम परीक्षा के दबाव
सरपंच सुंदर लाल यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा पर विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा जीवन का एक सहज हिस्सा है, जीवन का एक पड़ाव है। भारत मंडपम से इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्यार्थी सर्वप्रथम परीक्षा के दबाव को झेलने के लिए सामर्थ्यवान बनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता-पिता व अभिभावकों से बच्चों की तुलना अन्य बच्चों से न करने की अपील की। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों के साथ लगातार संपर्क व संवाद जारी रखने का अह्वान भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे परीक्षा के दौरान त्यौहार का वातावरण इसके तनाव से बचें।
यह भी पढ़े- हरियाणा में आप ही ला सकती हैं शिक्षा और स्वास्थ्य की क्रांति : डॉ.सारिका वर्मा
अवश्य ही मददगार साबित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता व अभिभावकों के लिए बहुत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए टिप्स विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रखने व निराशा को दूर करने में अवश्य ही मददगार साबित होंगे। प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा के दौरान तनाव, आनलाइन शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि विषयों पर दिए गए टिप्स विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करेंगे।
सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश, दुनिया में कितने भी महत्वपूर्ण कार्यों पर हों, वे हर वर्ग के लिए समय निकालकर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। उनकी कार्यप्रणाली हम सबकी सोच से बहुत आगे है। देश के बच्चे उनके मुरीद हैं।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/