Rewari : गांव गोकलगढ़ (Gokalgarh) में विश्व जल दिवस (world Water Day) के उपलक्ष में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन जिला रेवाड़ी की टीम द्वारा एक खंड स्तर के कार्यक्रम का आयोजन गांव गोकलगढ़ (Gokalgarh) के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस अवसर पर जल संरक्षण (water conservation) एवं जल की गुणवत्ता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों (students) तथा स्टाफ को जल जीवन मिशन, जल की गुणवत्ता पर विचार व्यक्त किए गए इस अवसर पर जिला सलाहकार योगेंद्र परमार ने उपस्थित छात्रों को जल का महत्व बताते हुए कहा कि अगर पानी नही बचाया तो अगला विश्व युद्ध पानी के लिए होगा।
जल संरक्षण के तरीको के बारे में विस्तरित रुप से समझाया
उन्होंने कहा कि आसपास जहां पर भी कोई नल खुला दिखाई दे उसको बंद करना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है। जल जीवन मिशन के माध्यम से सरकार ने प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने का काम किया है। रैली के माध्यम से गांव के हर घर को जल संरक्षण (water conservation) के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर बीआरसी मनोज कुमार ने विद्यार्थियों (students) को जल बचाने के कुछ सरल टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि जल संकट को देखते हुए लोगों को जल को सुरक्षित (water conservation) व शुद्ध रखने की अति आवश्यकता है क्योंकि दूषित जल ही बीमारियों का बहुत बड़ा कारण है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसा, मातम में बदली खुशियां, 5 की मौत
इसलिए हम सबको अपने संयुक्त प्रयासों से जल के स्रोतों को साफ और स्वच्छ रखना है तथा जल संरक्षण (water conservation) अभियान को सफल बनाना है। इस अवसर पर स्कूल (students) प्राध्यापक परमानंद यादव, विनीत, मीनाक्षी, पल्लवी, पूनम, संतोष, प्रवीण, सुमन, नवीन लता, सुनीता रानी एवं निकिता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/