देश रोज़ाना: हरियाणा के पानीपत से के युवक संदिग्ध हालत में गायब हो गया। युवक के परिजनों ने युवक के गायब होने का आरोप उसके दोस्तों पर लगाया है। परिजनों ने आरोप लगाया था कि वह युवक को घर से बुलाकर अपने ऑटो में बैठा ले गया था। इसके बाद से युवक गायब है। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया।
युवक के दोस्त ने बताया है कि लापता युवक को कोई और नहीं, बल्कि CIA टीम उठा कर ले गई है। आरोपी के इस बयानों की पुष्टि के लिए हमने CIA-2 प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी ही टीम ने युवक को उठाया है।
दरअसल, युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट की थी। इसी आरोप में उसे राउंड अप किया है। इस संदर्भ में सेक्टर 29 थाना पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में संतोष ने बताया कि वह गांव सिवाह का रहने वाला है। 21 अगस्त की शाम करीब 7 बजे उसका बेटा अनुज कुमार(18) पड़ोस में रहने वाले संदीप नाम के युवक के साथ गया था। आरोप लगाया है कि संदीप उनके घर पर आया था और उसे अपने साथ ऑटो में बैठाकर ले गया था।
इसके बाद से अनुज का कोई भेद नहीं लगा। न ही वह घर वापस लौटा है। साथ ही आरोप लगाए कि संदीप का फोन भी स्विच ऑफ है। इसके अलावा उनके बेटे अनुज का भी फोन स्विच ऑफ है। परिजनों ने आरोप लगाए कि संदीप का रिश्तेदार उनकी ही कॉलोनी में रहता है, जिसे वह अपने ऑटो की चाबी देकर गया है।
मैं, अनुज के साथ ऑटो में बैठकर शराब पी रहा था। उसके साथ उसके दो साथी आरीफ और आकाश भी थे। सभी अनाज मंडी के पास शराब ठेके के पास मौजूद थे। इसी दौरान वहां एक सफेद बोलेरो गाड़ी आई, जिस पर पुलिस की बत्ती लगी हुई थी। उन्होंने वहां आते ही अनुज को काबू कर लिया।
इसके बाद बाकी युवकों की तलाशी ली और ऑटो की भी छानबीन की। लेकिन किसी के पास से कुछ नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने बताया कि वे पुलिसकर्मी हैं और अनुज को हथियार संग स्टेटस लगाने के आरोप में अपने साथ लेकर जा रहे हैं।