हरियाणा के रोहतक जिले में एक बार फिर क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले सभी क्लर्क इकट्ठा हुए। इस दौरान सभी क्लर्कों ने बेसिक पे की मांग रखी। इस बेसिक पे में 35400 की मांग उठाई है। वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर उन्होंने मौजूदा सरकार को घेरा।
गौरतलब है कि 1 महीने पहले क्लर्कों ने अपनी वेतन बढ़ाने की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। जिस पर आपसी सहमति से निर्णय लिया गया। इसपर सभी क्लर्कों ने फैसला लिया कि हर 5 तारीख को संघर्ष दिवस के रूप में मनाएंगे।
रोहतक के मानसरोवर पार्क में इकट्ठे हुए सभी क्लर्कों ने संघर्ष दिवस मनाते हुए कहा कि अब राज्य स्तरीय बैठक हुई है। जिसमें सभी क्लर्कों ने अपनी मांगों को गति प्रदान की है। सरकार ने उनसे 3 महीने का समय लिया है इसमें उन्होंने पांच सदस्य कमेटी का गठन किया है। यदि फिर सरकार धोखा देती है तो सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।