रोहतक। हरियाणा के रोहतक में सोमवार को क्लर्कों ने शहरभर में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान क्लर्कों ने लोगों को अपनी मांगों और सरकार की नीतियों से भी अवगत करवाया। वहीं लोगों के बीच जाकर उनका साथ देने की भी मांग की। क्लर्कों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तो आमजन भी उनके धरने प्रदर्शन में सहयोग के लिए पहुंचेगा। लघु सचिवालय के बाहर चल रहे क्लर्कों के धरने का विभिन्न संगठन भी सहयोग कर रहे हैं। सोमवार को इस पैदल मार्च के दौरान हुड्डा विभाग के कर्मचारी, बार एसोसिएशन, रोडवेज विभाग के कर्मचारी व शिक्षा विभाग के अलावा कई अन्य संगठन भी समर्थन देने के लिए पहुंचे। वहीं क्लर्कों ने चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती हैं तो वे सरकार से लड़ाई के लिए सामूहिक हड़ताल से भी पीछे नहीं हटेंगे।
बेसिक पे बढ़ाने की मांग
क्लर्कों के द्वारा बेसिक पे में बढ़ोतरी की मांग की जा रही है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें 19900 रुपए बेसिक पे दिया जा रहा है। जबकि वे 34500 रुपए बेसिक पे देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही। जिसके चलते 5 जुलाई से क्लर्कों ने हड़ताल शुरू कर दी थी। कई दिनों से चल रही इस हड़ताल के कारण कई विभागीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
जबतक मांग पूरी नहीं होती तबतक जारी रखेंगे आंदोलन
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सुभाष पांचाल ने इस दौरान कहा कि सरकार को वे पहले भी कई बार बेसिक पे में बढ़ोतरी के लिए ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है। इसके आगे उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वे अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। जब मांग पूरी होगी तभी अपना आंदोलन खत्म करेंगे।