फरीदाबाद से सटे बल्लभगढ़ तहसील काफी चर्चाओं में रहती है अब एक बार फिर वह चर्चा का विषय बन गई है।
दरअसल तहसील बल्लभगढ़ में काफी लोग परेशान रहते है। कई बार लोग शिकायत भी करते है कि यहाँ पर किसी भी तरीके का काम करने के लिए पैसे वसूले जाते है ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमे CM फ्लाइंग की टीम 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे बल्लभगढ़ तहसील पहुंची। जहां पर उन्होंने छापेमारी की।
आपको बता दे कि फरीदाबाद बल्लभगढ़ के उपमंडल कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी की कार्यवाही जारी है। Mini Secretariat में अटेंडेंस और कर्मचारियों की लेट लतीफी के साथ-साथ डोमिसाइल में घपले की सूचना पर यह छापेमारी की गई है। कार्यवाही सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम जुटी हुई है। मौके पर सीएम फ्लाइंग के डीएसपी मनीष सहगल सहित तमाम आल्हा अधिकारी मौजूद रहे।
बल्लभगढ़ की यह तहसील काफी विवादित तहसील है ये काफी चर्चाओं में बानी रहती है। कभी इसमें पत्रकारों को लेकर कोई विवाद सामने आता है तो कभी कोई कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा जाता है। ऐसे में आज जब CM फ्लाइंग को इस बारे में सुचना मिली तो वह एक बार फिर इस तहसील में छापा मरने पहुँच गई। इससे पहले भी CM फ्लाइंग काफी सक्रिय रही है वे आए दिन कही ना कही छापे मार रही है।
हालाँकि मौके पर सीएम फ्लाइंग के डीएसपी मनीष सहगल से पता किया गया तो उन्होंने बताया कि पिछले कई समय से उनके पास शिकायत आ रही थी। जिसके चलते वे आज रूटीन चेक के लिए बल्लभगढ़ तहसील पहुंचे।
जहाँ पर उन्होंने देखा कि जो सरकारी अफसर लोगो की सुविधा के लिए वहां पर लगा रखे है वे लोग कैसा काम कर रहे है। साथ ही पिछले कई समय से Domicile को लेकर शिकायतें आ रही थी तो उसकी भी जाँच की गई।जैसे ही और जानकारी प्राप्त होगी आप तक साझा जरूर करेंगे।