कविता, देश रोजाना
फरीदाबाद। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज फरीदाबाद के तीनों जॉन में अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई गई है। जिसमें एक सीआरपीएफ, एक मधुबन से और एक आईआरबी की कम्पनी शामिल की गई है। पुलिस फोर्स को तीनों जॉन में एक-एक कम्पनी को नियुक्त किया गया है। फरीदाबाद में किसी भी तरह का कोई हिंसक घटना नही हुई है। अगर किसी ने कोई हिसंक घटना को किसी भी तरह से जैसे मीटिंग कर,सोशल मीडिया पर, या अन्य किसी भी तरह से हवा देने की कोशिश तो फरीदाबाद पुलिस उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।
जिले में अमन चैन, शांति व्यवस्था व आपसी सद्भाव बनाये रखने को लेकर डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने डीसी विक्रम सिंह के साथ लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला स्तरीय सर्व धर्म शान्ति कमेटी की बैठक ली। बैठक में एससीयूटी सोनू भट्ठ, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बङखल पंकज सेतिया सहित सभी धर्मों के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने भाग लिया। बैठक में सभी पक्षों ने अपने अपने क्षेत्रों में शांति और सद्भाव बनाने का आश्वासन दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद में अगले आदेश तक धारा -144 लागू रहेगी। अगर इलाके में किसी ने समाज में अशांति फैलाने पर तुरंत आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। डीसीपी पूजा वशिष्ठ ने सभी समुदायों के गणमान्य नागरिकों से आह्वान किया कि इस संबंध में यदि उन्हें किसी भी असामाजिक तत्वों के बारे में सूचना मिले तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि पुलिस समय रहते कार्रवाई कर सके। आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व गड़बड़ी करता दिखाई दे तो तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इसके साथ ही सभी वर्गों से आह्वान किया गया कि किसी भी प्रकार का भड़काऊ बयान, भड़काऊ पोस्ट या ऐसी भाषा का प्रयोग ना करें जिससे कि समाज का माहौल खराब हो। फरीदाबाद बहुत ही शांतिपूर्ण एरिया है जहां सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर रहते हैं इसलिए इस माहौल को बरकरार रखने की जिम्मेवारी भी सभी समुदाय के लोगों की है। शांतिपूर्ण माहौल में ही आर्थिक विकास की संभावना अधिक रहती है इसलिए समाज की तरक्की के लिए आवश्यक है कि समाज में माहौल शांतिपूर्ण बना रहे इसलिए सभी से अनुरोध है कि समाज में शांति बनाए रखें और अपने साथियों को भी शांति का संदेश देकर पुलिस के कार्य में सहयोग करें।