फरीदाबाद। राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 फरीदाबाद की एनएसएस इकाई द्वारा अजरौंदा के मॉडर्न संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में आत्मनिर्भर भारत थीम पर आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर एमके गुप्ता रहे। उन्होंने शिविर में भाग लेने वाली सभी छात्रों को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए ।
आभार व्यक्त करते हुए बताया
प्राचार्य डॉ.नरेंद्र कुमार ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि महाविद्यालय की इकाई द्वारा 11से 17 फरवरी 2024 तक मॉडर्न संस्कृति प्राथमिक पाठशाला अजरौंदा में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें सब स्वंय सेविकाओं ने घर घर जाकर लोगों की समस्याओं को जाना तथा उसके पश्चात स्वच्छता रैली डिजिटल इंडिया एवं सरकार की अन्य योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। इस दौरान शिविर में योगा, मेहंदी प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, पेंटिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ।
यह भी पढ़ें : खेल प्रतिभाएं निखारना सांसद खेल महोत्सव का मुख्य ध्येय: गुर्जर
प्राचार्य ने शिविर में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को बधाई दी तथा भविष्य में अनुशासन और कर्मठता के साथ आगे बढ़ाने की बात कही। इस मौके पर एनएसएस इंचार्ज मोनिका ने बताया कि शिविर में 50 छात्राओं ने हिस्सा लिया है। इस मौके पर डॉ. रमन कुमार,प्रिया सैनी, नेहा विज आदि मौजूद रहे।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/