देश रोज़ाना: नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक मामन खान को आज अदालत में पेश किया गया। जिसमें कोर्ट ने मामन खान को 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। नूंह हिंसा भड़काने के मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामन खान की गिरफ्तारी जयपुर से एक विशेष टीम की सहायता से की गई है। विधायक मामन खान को आज अदालत में पेश किया किया जाएगा। इससे पहले दो बार एसआईटी की टीम विधायक मामन खान को पुछताछ के लिए नोटिस दे चुकी है। लेकिन वह नहीं पहुंचे।
मामन खान को अपनी गिरफ्तारी का डर था। इसलिए मामन खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में नोटिस दिया और मांग रखी कि इस मामले की जांच उच्च अधिकारियों की निगरानी में करवाई की जाए। नोटिस के जवाब में विधायक ने मेडिकल भेज दिया कि वह बुखार से पीड़ित हैं। उसके बाद पुलिस की ओर से 5 सितंबर को दूसरा नोटिस दिया गया और 10 सितंबर को जांच में शामिल होने के लिए नूंह पुलिस लाइन बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आए।
जैसे ही मामन खान को गिरफ्तार किया गया था उसके बाद मामन खान को पुलिस लाइन में रखा गया था जहां उन्होंने एक बार फिर हरियाणा सरकार के खिलाफ बयान दिया और कहा कि हरियाणा सरकार ने मोनू मानेसर को अवैध हथियार रखने की इजाजत दे रखी है। अगर वह मेवात आया तो उसे प्याज की तरह मसल दिया जाएगा।