आज दिनाँक 25 जनवरी 2025 को हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार पलवल के स्थानीय गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविधालय में संविधान दिवस के अवसर पर इतिहास एवम राजनीति विज्ञान विभाग और चुनाव/मतदाता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में “मतदान: लोकतंत्र का सुदृढ़ आधार” विषय पर एक अंत:-महाविद्यालीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संकायों के लगभग 20 विद्दार्थियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष के छात्र रूजुल वर्मा, दूसरे स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा आकृति गौड, बीए तृतीय वर्ष की स्वाति और बीए तृतीय वर्ष के कपिल देव रहे। वहीं बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हेमलता, बीए तृतीय वर्ष के दीपक कुमार और इसी कक्षा के विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी अवसर पर एक अन्य कार्यक्रम में काॅलेज स्टाफ और छात्रों के समक्ष भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया तथा उन्हे प्रस्तावना में वर्णित उद्देश्यों, लक्ष्यों, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई गई।
काॅलेज में आज ही के दिन मतदाता दिवस भी मनाया गया। सभी उपस्थित स्टाफ और विद्दार्थियों को मतदान करने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर डाॅ राजबीर सिंह, डाॅ रणबीर सिंह, डाॅ मीना वर्मा, डाॅ जितेन्द्र चौहान, डाॅ सुमन भाटी, डाॅ अनुपम, गरिमा, भावना, योगेस, नरेश, विजया जैन तथा अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ नरेश कामरा जी ने इन सभी कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होने सभी प्रतिभागियों और विशेषकर विजयी प्रतिभागियों को अपनी ओर से तथा मेनेजमैन्ट की ओर से अनंत हार्दिक शुभकामनाएं दी।
डाॅ राजबीर सिंह
जीजीडीएसडी काॅलेज, पलवल।